Search

ग्रामीण क्षेत्र में फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ फ्री इंस्टालेशन देगा बीएसएनएल : डिप्टी जीएम

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बीएसएनएल ग्रामीण क्षेत्र में फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ फ्री इंस्टालेशन दे रहा है. बीएसएनएल के डिप्टी जीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिले में भारत सरकार द्वारा भारत एक उद्यमीकरण स्कीम चला रही है. जिसके तहत दो तरह की कनेक्शन देता है.वे बुधवार को चक्रधरपुर के बीएसएनएल कार्यालय में बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में हर घर में फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन देना है. जिसमें इंटरनेट ब्रॉडबैंड सुविधा है. पहले यह केवल शहरी क्षेत्र में मिलता था, इसमें उधमी योजना है. कनेक्शन देकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें : 3000">https://lagatar.in/rs-3000-crore-land-compensation-scam-ed-cbi-and-government-seek-time-to-reply-in-hc/">3000

करोड़ भूमि-मुआवजा घोटाला: ED, CBI और सरकार ने HC में जवाब के लिए मांगा समय
उद्यमी युवक को रिचार्ज का 50 प्रतिशत का लाभ मिलता है।l. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में फ्री कनेक्शन है. जिसमें इंस्टालेशन, तार, बॉक्स आदि सब फ्री मिलेगा. केवल उपभोक्ता को रिचार्ज करना है. न्यूनतम रिचार्ज 399 है। इससे पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा. मोबाइल कनेक्शन के साथ लेपटॉप, कंप्यूटर को जोड़ कर इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति कनेक्शन के लिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. मौके पर एजीएम विवेकानंद, रंजीत महतो, टीआईपी मनोहरपुर संजय कुमार सिंह, राज कुमार महतो, चिंतामणी साहु व अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp