: साहित्य सम्मान परिषद ने रेलवे हाई स्कूल परिसर में किया पौधरोपण
कब कहां लगेगी शिविर
20 अगस्त को पुसालोटा, कुला व पारलीपोस, 22 अगस्त को बाइपी-चैनपुर, बिला व इचापीढ़, 23 अगस्त को गुड़ासाई, कुईड़ा व जोरोबाड़ी, 24 अगस्त को कोटूवां, गितिलता व कोलपोटका, 25 अगस्त को पांड्राशाली, डलाईकेला व तेतुली, 26 अगस्त को कराईकेला, लोढ़ाई व भालूडुंगरी, 27 अगस्त को पूर्णिया, बरडीहा व डुमिरता, 28 अगस्त को कमरबेड़ा, 29 अगस्त को बंदगांव-केरा, गोईलकेरा व छोटानागर, 30 अगस्त को सिमीदीरी पंचायत भवन, गोईलकेरा व आनंदपुर तथा 31 अगस्त को उंचीबीता, गोईलकेरा व चिरिया में शिविर आयोजित होगा. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-sahitya-samman-parishad-planted-saplings-in-railway-high-school-premises/">चक्रधरपुर: साहित्य सम्मान परिषद ने रेलवे हाई स्कूल परिसर में किया पौधरोपण

Leave a Comment