Search

चक्रधरपुर : बकाया बिजली बिल वसूली के लिए 19 अगस्त से गांवों में लगेगा शिविर

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड बकाया बिजली वसूली के लिए गांवों में शिविर लगाएगा. 20 अगस्त से चक्रधरपुर अनुमंडल के सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित किए जाएंगे. इधर, पांच हजार से अधिक बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी में विभाग है. जीएम श्रवण कुमार के आदेश पर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चक्रधरपुर शिविर को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता अमित खलखो ने बताया कि प्रतिदिन कार्य अवधि के समय विभिन्न गांवों में शिविर लगाकर लोगों को बिजली बिल जमा करने की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-sahitya-samman-parishad-planted-saplings-in-railway-high-school-premises/">चक्रधरपुर

: साहित्य सम्मान परिषद ने रेलवे हाई स्कूल परिसर में किया पौधरोपण

कब कहां लगेगी शिविर

20 अगस्त को पुसालोटा, कुला व पारलीपोस, 22 अगस्त को बाइपी-चैनपुर, बिला व इचापीढ़, 23 अगस्त को गुड़ासाई, कुईड़ा व जोरोबाड़ी, 24 अगस्त को कोटूवां, गितिलता व कोलपोटका, 25 अगस्त को पांड्राशाली, डलाईकेला व तेतुली, 26 अगस्त को कराईकेला, लोढ़ाई व भालूडुंगरी, 27 अगस्त को पूर्णिया, बरडीहा व डुमिरता, 28 अगस्त को कमरबेड़ा, 29 अगस्त को बंदगांव-केरा, गोईलकेरा व छोटानागर, 30 अगस्त को सिमीदीरी पंचायत भवन, गोईलकेरा व आनंदपुर तथा 31 अगस्त को उंचीबीता, गोईलकेरा व चिरिया में शिविर आयोजित होगा. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-sahitya-samman-parishad-planted-saplings-in-railway-high-school-premises/">चक्रधरपुर

: साहित्य सम्मान परिषद ने रेलवे हाई स्कूल परिसर में किया पौधरोपण

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp