Shambhu Kumar
Chakradharpur : अफीम की खेती, भंडारण व खरीद-बिक्री रोकने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस प्रशासन ने मुहिम तेज कर दी है. इसको लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी आशुतोष शेखर ने जिला समाहरणालय से झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया. यह वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों में घूमकर लोगों को अफीम की खेती रोकने व अफीम से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करेगा. डीआईजी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अफीम की खेती के नुकसान और इसके दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करना है. पुलिस प्रशासन अवैध अफीम की खेती रोकने को लेकर अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहा है. क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक होना बेहद जरूरी है.
डीसी कुलदीप चौधरी ने अफीम की खेती के दुष्प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला. एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि अफीम की खेती केवल जमीन को ही बंजर नहीं बनाती है, बल्कि इसकी खेती में प्रयोग होने वाले खाद से गंभीर जल प्रदूषण का खतरा भी रहता है. अफीम के सेवन से अपराध में वृद्धि देखी गई है. इसलिए इसकी खेती को रोकना समाज की भी जिम्मेदारी है. इस मौके पर डालसा के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : टैरिफ वार ही नहीं बैंकों के खास्ता हाल की वजह से शेयर बाजार में जारी है BloodBath
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3