उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुलीतोडांग में बच्चों ने लिया बैलून फोड़, बोरा रेस का आनंद
जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का कराना है आयोजन
स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान के अंतर्गत बच्चों से लेकर हरेक व्यक्ति को जागरूक किया जाना है. इसके लिए राज्य सरकार ने कार्य योजना तैयार की है. प्रचार वाहन के माध्यम से चक्रधरपुर के गांव-गांव में स्कूली बच्चों और अन्य लोगों को स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी.मौके पर ये थे मौजूद
चक्रधरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर से प्रचार वाहन को रवाना करने के दौरान शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इनमें मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार, समग्र शिक्षा अभियान के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, समावेशी शिक्षक अनिल कुमार प्रजापति आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-prayer-to-maintain-peace-and-integrity-in-maa-mathurasini-festival/">चाईबासा:मां मथुरासीनी महोत्सव में शांति-अखंडता बनाए रखने की प्रार्थना [wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment