Search

चक्रधरपुर : स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान की सफलता के लिए प्रचार वाहन किया रवाना

Chakradharpur : झारखंड सरकार की ओर से 24 से 30 मार्च तक चलने वाले स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान में विद्यालय स्तर पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है. शनिवार को चक्रधरपुर प्रखंड में अभियान को गति देने के लिए प्रचार वाहन को रवाना किया गया. प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. मौके पर उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रचार वाहन से बच्चों के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में सफलता मिलेगी. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-in-the-upgraded-high-school-kulitodang-children-burst-the-balloon-enjoy-the-sack-race/">चक्रधरपुर:

उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुलीतोडांग में बच्चों ने लिया बैलून फोड़, बोरा रेस का आनंद

जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का कराना है आयोजन

स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान के अंतर्गत बच्चों से लेकर हरेक व्यक्ति को जागरूक किया जाना है. इसके लिए राज्य सरकार ने कार्य योजना तैयार की है. प्रचार वाहन के माध्यम से चक्रधरपुर के गांव-गांव में स्कूली बच्चों और अन्य लोगों को स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी.

मौके पर ये थे मौजूद

चक्रधरपुर प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर से प्रचार वाहन को रवाना करने के दौरान शिक्षा विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. इनमें मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार, समग्र शिक्षा अभियान के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, समावेशी शिक्षक अनिल कुमार प्रजापति आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-prayer-to-maintain-peace-and-integrity-in-maa-mathurasini-festival/">चाईबासा:

मां मथुरासीनी महोत्सव में शांति-अखंडता बनाए रखने की प्रार्थना
[wpdiscuz-feedback id="hrlucgg9rd" question="Please leave a feedback on this" opened="0"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp