Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन विद्यालय के समीप घर के बाहर खड़ी कार को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि चक्रधरपुर के समाजसेवी श्रीराम सामड ने रोजाना की तरह अपने कार को घर के बाहर लगाया था. बुधवार को जब वह ड्यूटी जाने के लिए अपनी कार निकालने पहुंचे तो देखा कि कार के पिछले हिस्से का कांच किसी ने तोड़ दिया है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद: सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ाना होगा संस्थागत प्रसव का आंकड़ा
साथ ही गाड़ी के पिछले हिस्से को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इस संबंध में समाजसेवी श्रीराम सामड ने कहा कि अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. वे इसे लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी छानबीन कर रहे हैं. घटना की जानकारी चक्रधरपुर थाना को भी दी जाएगी.