Chakradharpur (Shambhu Kumar) : झारखंड एकेडमिक काउंसिल दसवीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हुआ. चक्रधरपुर के कारमेल उच्च विद्यालय की छात्रा कोमल साह ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर जैक बोर्ड के रिजल्ट में कोल्हान टॉपर के साथ-साथ जिला टॉपर बनी है.कोमल को कुल 486 अंक प्राप्त हुये हैं.इससे कारमेल उच्च विद्यालय के शिक्षकों के अलावे कोमल के परिजनों में खुशी की लहर है.कारमेल उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि कोमल ने कोल्हान व जिला टॉपर बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है.यह हम सभी के लिए गौरव की बात है.कोमल की कड़ी मेहनत, लगन व शिक्षकों के मागदर्शन में ही उसने यह स्थान प्राप्त किया है. कोमल को हिन्दी विषय में 95, अंगे्रजी में 97, गणित में 99, विज्ञान में 99, सामाजिक विज्ञान में 96 अंक प्राप्त हुये हैं.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : सोलर जलमीनार का स्टार्टर चोरी, पानी के लिए तरस रहे लोग
इधर कोमल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावे कारमेल उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर जगरानी व अन्य शिक्षकों के अलावे अपनी बुआ की बेटी को दिया.कोमल ने बताया कि कक्षा पांचवीं व छठवीं में वह पढ़ाई में उतनी बेहतर नहीं थी, लेकिन अपनी दूसरों बच्चों को पढ़ाई करता देख उसका भी पढ़ाई में मन लगने लगा और शिक्षकों ने भी भरपूर सहयोग किया.
इसे भी पढ़ें : मैथन पुलिस ने कार से जब्त किये 5.50 लाख रुपये, कार सीज
इंजीनियर बनना चाहती है कोमल
कोमल ने बताया कि उसका सपना इंजीनियर बनना है.लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.उसने कहा कि बारहवीं की पढ़ाई विज्ञान से करने के बाद वह इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहती है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : मुरुप गांव में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब, लोगों का हाल बेहाल
बड़ी बहन की तबीयत बिगड़ने पर घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ी
चक्रधरपुर के पोटका निवासी कोमल के पिता विनोद साह धान खरीदारी इत्यादि का कार्य करते हैं.जबकि मां संजू देवी गृहणी है.परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. कोमल की बड़ी बहन नेहा साह पिछले दो वर्ष से बीमार चल रही है.इससे घर की आर्थिक स्थिति पूरी तरह बिगड़ गयी है.कोमल के पिता विनोद साह ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी भी कारमेल उच्च विद्यालय की छात्रा थी.वह भी पढ़ने में काफी तेजी थी. दो साल पहले ब्रेन हेम्ब्रेज के कारण परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा.बड़ी बेटी के ईलाज में ही जमा पैसे खर्च हो गये. अब भी बेटी का ईलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : मुरुप गांव में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब, लोगों का हाल बेहाल
विनोद साह ने बताया कि छोटी बेटी कोमल पढ़ने में काफी तेज है. बेटी भविष्य जिनता भी पढ़ना चाहेगी, पढ़ाने की पूरी कोशिश करुंगा. सरकार से भी बेटी को पढ़ाई में मदद मिले तो बेहतर होगा.वहीं कोल्हान टॉपर कोमल ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह अलग से ट्यूशन नहीं पढ़ पाती थी. घर में पूरी लगन के साथ पढ़ाई करती थी. विद्यालय के शिक्षकों से ही उसे काफी मदद मिलता था.
इसे भी पढ़ें : साहिबगंज : सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
कारमेल उच्च विद्यालय का रिजल्ट हुआ शत-प्रतिशत
चक्रधरपुर के कारमेल उच्च विद्यालय का रिजल्ट इस वर्ष शत-प्रतिशत हुआ है. पिछले वर्ष भी इस विद्यालय से जैक बोर्ड की परीक्षा में एक छात्रा जिला टॉपर बनी थी.कारमेल उच्च विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत होने पर प्रचार्या सिस्टर जगरानी ने कहा कि इस वर्ष विद्यालय से कुल 190 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इसमें से 162 प्रथम व 28 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुये हैं.इसमें छात्रा कोमल साह ने 97.20 प्रतिशत, अरुण संवैया ने 93 प्रतिशत, मुन्ना जामुदा ने 93 प्रतिशत व पुष्पा सोय ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. इसके लिए विद्यालय की सभी शिक्षिका भी बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से छात्रों की तुलना छात्राएं बाजी मार रही है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर एक बजे तक 36.96 फीसदी मतदान
चाईबासा : शारदा हाई स्कूल बाइडीह का शत प्रतिशत रहा परिणाम
- छात्रा आकृति साहु बनी स्कूल टॉपर
- प्रथम श्रेणी में 94 विद्यार्थी व द्वितीय श्रेणी में 6 विद्यार्थी सफल
Chaibasa (Sukesh Kumar) : पश्चिम सिंहभूम के शारदा हाई स्कूल बड़दा बाइडीह चक्रधरपुर का जैक 10वीं बोर्ड परिणाम इस साल बेहतर रहा. कुल 100 विद्यार्थी इस पर दसवीं की परीक्षा में शामिल थे. जिसमें सभी विद्यार्थी सफल हुये. प्रथम श्रेणी में 94 विद्यार्थी सफल हुये. जबकि सेकेंड डिवीजन प्राप्त किये. सबसे अधिक आकृति साहु ने 500 में से 476 अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनी. जबकि विनायक मुंडा ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का सेकेंड टॉपर बना. इसी तरह जयंती महतो 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर थर्ड टॉपर बनी. स्कूल प्रधानाध्यापक भजन लाल महतो ने कहा कि मैट्रिक का परिणाम इस बार बेहतर रहा. शत प्रतिशत सफलता प्राप्त हुये. उन्होंने सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर एक बजे तक 36.96 फीसदी मतदान
स्कूल टॉपर विद्यार्थियों की सूची
नाम अंक प्रतिशत
आकृति साहु 476 95.2
विनायक मुंडा 473 94.6
जयंती महतो 472 94.4
अंशुमन केराई 469 93.8
खुशी माझी 464 92.8
अंकिता कुमारी महतो 460 92
मीरा महतो 455 91
उमेश मुंडा 453 90.6
इसे भी पढ़ें : लातेहार : सोलर जलमीनार का स्टार्टर चोरी, पानी के लिए तरस रहे लोग
माता-पिता व गुरू को ही इस सफलता का श्रेय देती हूं : आकृति
आकृति साहु ने कहा कि इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरूजनों को देना चाहती हूं. कड़ी मेहनत के बाद ही सफलता प्राप्त हुई है. आगे प्रशासनिक सेवा में आकर देश का नाम रौशन करूंगी.
इसे भी पढ़ें : मैथन पुलिस ने कार से जब्त किये 5.50 लाख रुपये, कार सीज
उत्क्रमित उवि प्रोस्पेक्टिंग के 90% से अधिक बच्चों ने सफलता हासिल की
Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रोस्पेक्टिंग किरीबुरू के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस बार विद्यालय से कुल 61 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें 55 बच्चों ने सफलता अर्जित किया है. इस तरह विद्यालय का रिजल्ट 90 फीसदी से अधिक का रहा है. इसमें 18 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में, 32 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में तथा 5 विद्यार्थियों ने तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : सोलर जलमीनार का स्टार्टर चोरी, पानी के लिए तरस रहे लोग
विद्यालय टॉपर्स में विशाखा रानी करूआ ने कुल 413 (82.60 फीसदी) अंक, महेश्वर मारला ने 406 (81.20 फीसदी) अंक, थॉमस कंडूलना ने 348 (69.60 फीसदी) अंक, क्रीश पूर्ति ने 339 (67.80 फीसदी) अंक तथा गुमिदा सुरीन ने 336 (67.20 फीसदी) अंक लाकर क्रमशः एक से पांच स्थान में रहे.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : मुरुप गांव में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब, लोगों का हाल बेहाल
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कन्हाई बिरूआ ने रिजल्ट पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चे मुख्य रूप से पढ़ते हैं और ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्र जैसे नुईंयागडा, जंबाईबुरू, कलैता, करमपदा, होंजोरदिरी, थलकोबाद आदि के बच्चों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करना निश्चित रूप से उत्साहित करने वाला है. इससे भी खुशी की बात है कि परीक्षा में सम्मिलित लड़कियों ने 100% सफलता अर्जित किया है. विद्यालय के सभी शिक्षकगण, प्रबंधन समिति और स्थानीय मुखिया ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : दोदारी स्कूल टॉपर बनी संगीता सांडिल, 32 में से 27 बच्चे पास
Leave a Reply