Chakradharpur : सुमिता होता फाउंडेशन के प्रयास से चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के पुराना भवन में टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के पहले दिन 22 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन से पहले शिविर में शंकर नेत्रालय द्वारा 533 लोगों की आंखों की जांच की गई. इसमें से 83 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन हुआ है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-woman-dies-suspiciously-in-manjhi-tola-husband-returns-the-next-day-after-neighbours-information/">आदित्यपुर:
मांझी टोला में महिला की संदिग्ध मौत, पड़ोसी की सूचना के बाद अगले दिन पति लौटा तब उतारा गया शव बुधवार को जानकारी देते हुए सुमिता होता फाउंडेशन के सदस्य सह समाजसेवी दिनेश जेना ने कहा कि ऑपरेशन के पहले दिन 22 लोगों का डॉक्टर विभूति नारायण ने मोतियाबिंद ऑपरेशन किया. ऑपरेशन 9 अक्टूबर तक चलेगा. ऑपरेशन के बाद लोगों को निःशुल्क लेंस, पावर चश्मा, दवाई दी जा रही है. मौके पर को-ऑर्डिनेटर मनीष कुमार, सुमिता होता फाउंडेशन के सदस्य सदानंद होता, कुमार विवेक, निक्कू सिंह, सरोज प्रधान, बसंत महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : नगर परिषद कार्यालय में आयोजित शिविर में 22 लोगों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन

Leave a Comment