: रक्तदान शिविर में शिक्षाविद् को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
निर्मल महतो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे
राखा में मधुसूदन मेमोरियल एडुकेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मौजूद विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि शहीद निर्मल महतो की ना केवल राजनीतिक पहचान थी, बल्कि उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में भी लोग जानते थे. समाज के लोगों के दुख दर्द को ना केवल गंभीरता से लेते थे, बल्कि उसे दूर करने में भी पूरी ताकत झोंक देते थे. अपने शहादत से झारखंड अलग राज्य आंदोलन को एक अलग दिशा देने वाले झामुमो के कद्दावर नेता थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-preparations-world-tribal-day-complete-congress/">चाईबासा: विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पूरी – कांग्रेस
निर्मल महतो ने अलग राज्य का सपना देखा था
मधुसूदन एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव श्याम सुंदर महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने समाज और अलग झारखंड बनाने के लिए जो सपना देखा था, वह आज भी अधूरा है, उसे हम सबको मिलकर पूरा करना होगा. इस अवसर पर भाजपा नेता विजय मेलगांडी, लक्ष्मण महतो, बलराज हिन्दवार, खगेश्वर महतो, नृपेंद्र कुमार महतो, गौरी शंकर महतो, बसंत महतो, आरपी महतो, करन महतो, प्रदीप महतो, जगदीश जामुदा, बासुदेव महतो, सूरज महतो, ओम प्रकाश महतो, सरोज महतो, झामुमो नेता राहुल आदित्य, दिनेश जेना, प्रदीप महतो, तीरथ जामुदा, पीरु हेंब्रम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-sacrifices-of-the-agitators-are-still-incomplete-digambar-singh/">चांडिल: आंदोलनकारियों की कुर्बानियां अब भी है अधूरी – दिगंबर सिंह

Leave a Comment