Search

चक्रधरपुर : निर्मल महतो का 35वां शहादत दिवस मना

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : वीर शहीद निर्मल महतो का 35वां शहादत दिवस सोमवार को चक्रधरपुर में विभिन्न जगहों पर राजनीतिक दलों तथा संगठनों की ओर से मनाया गया. चक्रधरपुर की आसनतलिया राखा स्थित शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन, आदिवासी कुड़मी समाज, टोटेमिक कुड़मी समाज, वन विश्रामागार में आजसू नगर कमेटी तथा प्रखंड कार्यालय के भगवान बिरसा प्रतिमा के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोगों ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-academician-honored-by-wearing-a-shawl-in-blood-donation-camp/">तांतनगर

: रक्तदान शिविर में शिक्षाविद् को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

निर्मल महतो एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे

राखा में मधुसूदन मेमोरियल एडुकेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मौजूद विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि शहीद निर्मल महतो की ना केवल राजनीतिक पहचान थी, बल्कि उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में भी लोग जानते थे. समाज के लोगों के दुख दर्द को ना केवल गंभीरता से लेते थे, बल्कि उसे दूर करने में भी पूरी ताकत झोंक देते थे. अपने शहादत से झारखंड अलग राज्य आंदोलन को एक अलग दिशा देने वाले झामुमो के कद्दावर नेता थे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-preparations-world-tribal-day-complete-congress/">चाईबासा

: विश्व आदिवासी दिवस की तैयारी पूरी – कांग्रेस

निर्मल महतो ने अलग राज्य का सपना देखा था

मधुसूदन एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव श्याम सुंदर महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने समाज और अलग झारखंड बनाने के लिए जो सपना देखा था, वह आज भी अधूरा है, उसे हम सबको मिलकर पूरा करना होगा. इस अवसर पर भाजपा नेता विजय मेलगांडी, लक्ष्मण महतो, बलराज हिन्दवार, खगेश्वर महतो, नृपेंद्र कुमार महतो, गौरी शंकर महतो, बसंत महतो, आरपी महतो, करन महतो, प्रदीप महतो, जगदीश जामुदा, बासुदेव महतो, सूरज महतो, ओम प्रकाश महतो, सरोज महतो, झामुमो नेता राहुल आदित्य, दिनेश जेना, प्रदीप महतो, तीरथ जामुदा, पीरु हेंब्रम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-the-sacrifices-of-the-agitators-are-still-incomplete-digambar-singh/">चांडिल

: आंदोलनकारियों की कुर्बानियां अब भी है अधूरी – दिगंबर सिंह

सभी वर्ग, धर्म व संप्रदाय के लिए एक समान व्यवहार था

वहीं चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय समीप स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा के समीप झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि दी गई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय हांसदा ने की. इस अवसर पर झामुमो युवा नेता सन्नी उरांव ने कहा कि निर्मल दा झारखंड में मसीहा के रुप में उभरे थे. सभी वर्ग, धर्म एवं संप्रदाय के लिए उनका समान व्यवहार था. इस मौके पर उप प्रमुख विनय प्रधान, कालिया जामुदा, पीरु हेंब्रम, मुखिया महेंद्र पूर्ति, माधो केराई, अमर बोदरा, मनोज डांगिल, सिकंदर हांसदा, कमल किशोर सवैया, डिबरु दोंगो, प्रेम कुमार बोदरा, मंगल सिंह हेंब्रोम, बालेंद्र तियू, विजय दोराई, डोमा राम हांसदा समेत अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp