: दो दिवसीय गैर आवासीय एसएमसी का प्रशिक्षण शुरू
अस्पताल में अव्यवस्था, दोषियों पर होगी कार्रवाई
[caption id="attachment_756459" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> अस्पताल की उपस्थिति पंजी में 7 सितंबर तक डॉक्टर द्वारा किया गया हस्ताक्षर[/caption] इस दौरान प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष व मुखिया ने अस्पताल के सभी कमरों इत्यादि को भी देखा. साथ ही दवा के स्टॉक, प्रसव की सुविधा इत्यादि के बारे में भी जानकारी ली. जहां पाया कि अस्पताल में पिछले एक महीने से प्रसव की सुविधा बंद पड़ी हुई है. मौके पर मुखिया मेलानी बोदरा ने अस्पताल की डॉक्टर संध्या कुमारी मिर्धा को फोनं कर अस्पताल से गायब रहने के बारे में जानकारी भी ली. इस पर डॉक्टर संध्या कुमारी मिर्धा ने दवा लाने के लिए शहर आने की बात कहीं. मौके पर मुखिया मेलानी बोदरा ने कहा कि पिछले आठ सितंबर के बाद से डॉक्टर का उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं है, वहीं एक एएनएम बिना बताये गायब है, इससे साफ पता चलता है कि स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. अस्पताल में भी अव्यवस्था का आलम है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों से की जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेन्द्र समय पर खुल सकें. इधर इस संबंध में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंशुमन शर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mp-pays-tribute-to-martyr-sabua-hansda-on-martyrdom-day/">चाकुलिया
: सांसद ने शहीद साबुआ हांसदा को शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि
अस्पताल मरम्मत का कार्य अधूरा रहने पर जताया रोष
alt="" width="600" height="400" /> पुसालोटा स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र की मरम्मति का कार्य लगभग डेढ़ महीने प्रारंभ किया गया था, लेकिन पिछले लगभग बीस दिनों से कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है. इसे लेकर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई व मुखिया ने रोष जताते हुये ठेकेदार को फोन कर तत्काल कार्य प्रारंभ करने की हिदायत दी. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई ने कहा कि ठेकेदार द्वारा कार्य में भी लापरवाही बरती जा रही है. साथ ही कार्य को अधूरा छोड़े जाने से अस्पताल में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है. अस्पताल के शौचालय की भी स्थिति अच्छी नहीं है, वहीं स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र में पानी, बिजली इत्यादि की भी सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वे जल्द ही जिला के उपायुक्त से मुलाकात करेंगे. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-two-day-non-residential-smc-training-begins/">घाटशिला
: दो दिवसीय गैर आवासीय एसएमसी का प्रशिक्षण शुरू [wpse_comments_template]
Leave a Comment