Chakradharpur : कोल्हान प्रमंडल के प्रसिद्ध मंदिर मां भगवती (केरा) मंदिर परिसर स्थित मैरिज हाउस में मंगलवार को मेला संचालन समिति और मंदिर प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से विधायक सुखराम उरांव तथा झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी संरक्षक चुने गए. वहीं कमेटी ने कोरोना गाइडलाइन के तरह ही चैती मेला का आयोजन कराने की बात कही. वहीं मेले में भक्तों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग अलग कमेटी गठित कर युवाओं को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: नववर्ष शोभा यात्रा को लेकर हिंदूवादी संगठनों में मतभेद, एक गुट मानगो तो दूसरा गोलमुरी से निकालेगा शोभायात्रा
पिछले दो साल से नहीं हो रहा मेला
कोल्हान प्रमंडल के प्रसिद्ध मंदिर मां भगवती (केरा) मंदिर में प्रत्येक वर्ष भव्य रुप से चैती पूजा सह मेला का आयोजन होता है. लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के कारण मेला का आयोजन बंद है. 2022 में कोरोना का प्रभाव नहीं होने से मेला के आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है. भगवती मंदिर केरा में वार्षिक चैती मेले के नहीं लगने से श्रद्धालुओं में काफी मायूसी रही है. वहीं मेले के माध्यम से स्वरोजगार करने वाले लोग आर्थिक संकटों का सामना कर रहे हैं. इसलिए जनभावनाओं को देखते हुए मेला संचालन समिति ने इस वर्ष मेले के आयोजन कराने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बीच सड़क पर थप्पड़ लगाकर युवती ने उतार दिया प्यार का भूत
बैठक में ये थे उपस्थित
मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह देव, मुखिया संजय हांसदा, पंचायत समिति सदस्य जय कुमार सिंह देव, ऋषिकेश सिंह देव, राहुल आदित्य, ए त्रिपाठी, अभिजीत भट्टाचार्य, इंदीवर सिंह देव, बलराम साहू, दीपक त्रिपाठी, कामाख्या प्रसाद साहू, कार्तिक पंडा, प्रदीप सिंह देव, सुरेश चंद्र साहू, नरेश नंदा, विष्णु दास, नरेश ज्योतिषी, विदेशी साहू, निपुण साहू, सागर मोदक, प्रभुराज साहू, बीरबल साहू, एस रावत, लीपुर साहू, विदेशी साहू, अशोक मोदक, जोया मोदक, पूर्ण चंद्र मुखी आदि.
[wpdiscuz-feedback id=”0uyowgvl6c” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]