Chakradharpur: विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर रविवार को चक्रधरपुर के चांदमारी स्थित किरदार नाट्य दल के कार्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमोद भगेरिया शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ किरदार नाट्य दल के कलाकार देवेंद्र कुमार मिश्रा ने विश्व रंगमंच के बारे में जानकारी देकर की. जमशेदपुर के नाट्य कलाकार अमित कुमार ने ‘तेरा घर मेरा घर’ कविता पाठ के जरिये पक्षी के घोंसले के उजड़ने के दर्द को बताया. कलाकार खुशी कुमारी ने क्रांतिकारी कवि पाश की लिखी कविता ‘सबसे खतरनाक’ की शानदार प्रस्तुति दी, जिसकी लोगों ने जमकर तारीफ की.
इसे भी पढ़ें: Elon Musk अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म करेंगे लॉन्च? कहा, मैं इस बाबत सीरियस हूं
‘वह जो आदमी है न’ नाटक का किया गया मंचन
मौके पर किरदार नाट्य दल के प्रमुख व चर्चित नाट्य कलाकार दिनकर शर्मा ने मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘बड़े भाई साहब’ को अपने शानदार अदाकारी से पेश कर बड़े व छोटे भाई के संवाद को बखूबी दिखाया. कार्यक्रम के दौरान पोड़ाहाट अनुमंडल के विभिन्न गांव में डायन प्रथा के रोकथाम के लिए किए गए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की झलक पेश कर समाज में फैली अंधविश्वास को दिखाया. कार्यक्रम के अंत में कलाकार देवेंद्र कुमार मिश्रा ने हरिशंकर परसाई जी के व्यंग्य ‘वह जो आदमी है न’ का नाटकीय मंचन कर जमकर तालियां बटोरी.
कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर आरपीएस इंटर कॉलेज के प्राचार्य डा. शिवपूजन सिंह, एसबीआइ बैंक के अधिकारी विमल कुमार, कवि सुभाष तिवारी, अनुराग शर्मा, उत्कर्ष कुमार, शंभू कुमार, अजीत कुमार, शुभम गुप्ता, राजीव कुमार के आदि लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: अफजल गुरु, बुरहान वानी की समर्थक महबूबा भाजपा की दोस्त रही है…बोले संजय राउत