Search

चक्रधरपुर: जामिद गांव में छऊ नृत्य व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Chakrdharpur: बसंत पंचमी के अवसर पर चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद गांव में छऊ नृत्य एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. शनिवार को छऊ नृत्य, जबकि रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता हुई. शनिवार की रात को श्री श्री सरस्वती पूजा समिति की ओर से छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. मौके पर गांव के छऊ कलाकारों ने पौराणिक कथाओं पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. गणेश बंदना से छऊ नृत्य कार्यक्रम का आगाज हुआ. तत्पश्चात शिव-पार्वती कथा, महाभारत, रामायण, कृष्ण लीला आधारित नृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया. इसे भी पढ़ें:चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-celebration-of-santoshi-temples-foundation-day-reorganization-of-temple-committee/">चक्रधरपुर:

संतोषी मंदिर का मना स्थापना दिवस, मंदिर समिति का पुनर्गठन
सोमवार को समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को ग्राम के जामिद स्कूल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें 100 मीटर, रस्सी कूद, बैलून फोड़, हंड़ी फोड़, जीके रेस आदि स्पर्द्धा हुए. प्रतियोगिता का फाइनल सह पुरस्कार वितरण सोमवार को होगा. इस अवसर पर राजेश महतो, जयदेव महतो, विंजय महतो, शिवो महतो, परशुराम महतो, अजय महतो, अमर महतो, संजय महतो, शैलेंद्र महतो आदि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें:BIG">https://lagatar.in/big-news-stone-pelting-on-the-police-force-which-went-to-raid-the-gambling-base-in-bagbera-postonagar-uproar/">BIG

NEWS : बागबेड़ा पोस्तोनगर में जुआ अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस बल पर पथराव, हंगामा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp