Search

Chakradharpur :  कराईकेला में मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने बांटे कंबल

Chakradharpur (Shambhu Kumar): कराईकेला पंचायत भवन में शनिवार को मुखिया गीता बानरा व पंचायत समिति सदस्य तीरथ जामुदा ने असहायों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान 60 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे गए.

ठंड को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से बांटे जा रहे कंबल

इस मौके पर मुखिया ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे जा रहे हैं,  ताकि बढ़ती ठंड में असहायों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस मौके पर कंबल पाकर वृद्ध व असहाय लोग खुश नजर आए.

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय के नाजिर नसीम अहमद, बाबूराम बानरा, महेश साहू, सूरज कालन्दी, सुभाष कालन्दी, अरूप चटर्जी, दुखु पाठक, फनी भूषण महतो, राजेश नायक के अलावा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-11-jan-2/">शाम

की न्यूज डायरी।।11 JAN।।पुलिस मुठभेड़ में आलोक गिरोह का सरगना ढेर।।झरिया MLA के कार्यालय में गोलीबारी।।गुरुजी आदिवासी गरीब पिछड़ों के लिए रत्न : CM।।अफीम तस्करी का हब बनता जा रहा झारखंड : बैजनाथ।।झारखंड में 8086.86 करोड़ निवेश करेंगी कंपनियां।।झारखंड में खनन पट्टों की होगी समीक्षा।।90 घंटे काम पर बहस छिड़ी।।नाबालिग को संन्यास दिलाने वाले महंत निष्कासित।।भाजपा-कांग्रेस का दावा, शराब घोटाले से 2000 करोड़ का हुआ नुकसान।।इंडिया टूर पर निकलेंगे हनी सिंह।।समेत अन्य खबरें।।
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp