Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड की गोपीनाथपुर पंचायत के मुखिया सेलाय मुंडा को दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह का आमंत्रण मिला है. वे समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेंगे. पेयजल स्वच्छता विभाग के उप निदेशक ने सेलाय मुंडा को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है. इस खबर के बाद गोपीनाथपुर पंचायत समेत पूरे प्रखंड में हर्ष का माहौल है.
दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय प्रत्येक राज्य से वैसे मुखिया का चयन करता है जिनके गांव को आदर्श श्रेणी में ओडीएफ प्लस यानी खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया हो. साथ ही संबंधित गांव हर घर जल सत्यापित हो चुका हो. मुखिया सेलाय मुंडा अपने ग्राम पंचायत के विकास को लेकर सक्रिय रहते हैं. तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने पंचायत के विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        
                                        
Leave a Comment