Chakradharpur (Shambhu Kumar) : भीषण गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली है. गर्मी से हर कोई बेहाल है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. वहीं तेज धूप में दिन के साढ़े ग्यारह बजे विद्यालयों की छुट्टी होने से बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लंबी दूरी तय कर पैदल विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों को इस भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं. भीषण गर्मी के कारण झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग ने केजी से लेकर 12वीं तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी बढ़ा दी थी. 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद का अवकाश था.
इसे भी पढ़ें : Chandil : पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय 18 जून से खुल गए हैं
18 जून से सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय खुल गये हैं. वहीं झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा केजी से 12वीं तक के विद्यालयों को सुबह सात बजे से दिन के साढ़े ग्यारह बजे तक संचालित करने का आदेश जारी किया है, लेकिन भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलती देख अभिभावक समय में बदलाव की मांग कर रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि भीषण गर्मी से अभी राहत नहीं मिल पायी है. सुबह 10 बजते ही आसमान से मानो आग बरसने लगता है. दिन के 11 बजे तक तापमान 37 से 38 डिग्री तक रह रहता है, वहीं तेज धूप में छुट्टी होने पर बच्चों को लू लगने का खतरा भी है. इसे देखते हुये शिक्षा विभाग को विद्यालय के समय में बदलाव करने की आवश्यकता है.
Leave a Reply