Search

चक्रधरपुर : बाल मेला में बच्चों ने दिखाया उत्साह, विजेता हुए पुरस्कृत

Shambhu Kumar Chakradharpur : चक्रधरपुर के उर्दू टाउन बालक प्राथमिक विद्यालय में इंस्पायर संस्था की ओर से सोमवार को बाल मेला का आयोजन किया गया. बाल मेले में उर्दू टाउन बालक एवं बालिका और उर्दू टाउन मध्य विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर व बैलून फोड़ो प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया. बाल मेला में बच्चों के लिए गीत-संगीत, नृत्य, चित्रांकन व रंगोली प्रतियोगिता समेत कई गतिविधियां आयोजित की गईं. कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. बाल मेले को सफल बनाने में स्कूल के जावेद आलम, खुर्शीद आलम, सोफिया परवीन, एहसान उल हसन व इंस्पायर की शगुफ्ता नाज, श्वेता रवानी, इग्नेश नाग, काजल पासवान, अतिका कौसर, रूमाना परवीन समेत अन्य शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा. यह भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-sdo-took-stock-of-matric-inter-examination-centers/">चक्रधरपुर

: एसडीओ ने मैट्रिक-इंटर के परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp