Shambhu Kumar Chakradharpur : चक्रधरपुर के सिलफोड़ी स्थित जलवे देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव शुक्रवार को मनाया गया. बच्चों ने पौराणिक कथाओं पर आधारित छऊ नृत्य पेश कर मन मोह लिया. बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत, नृत्य, नाटक, कविता की प्रस्तुति दी. इस मौके पर वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट भी निकाला गया. अतिथियों ने विद्यार्थियों के बीच रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया. इससे पहले अतिथियों ने माता सरस्वती, भारत माता व ॐ की तस्वीर के समीप दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि मुखिया मेलानी बोदरा ने अपने संबोधन विद्यार्थियों से अपने शिक्षकों व अभिभावकों का सम्मान करने की अपील की. जिला निरीक्षक हीरा लाल महतो ने वनवासी कल्याण केंद्र के कार्यों व उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन आचार्य कैलाश किशोर महतो ने किया. मौके पर विशिष्ठ अतिथि मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश रंजन, श्री हरि वनवासी विकास समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद भगेरिया, संकुल प्रमुख प्राचार्य ब्रजेश प्रधान, विद्यालय के सचिव नकुल महतो, प्रधानाचार्य रमेश चंद्र महतो, वनवासी कल्याण केंद्र के जिलाध्यक्ष राय पूर्ति आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bccl-cmd-inaugurates-2-coal-handling-plants-in-lodhna/">धनबाद
: BCCL सीएमडी ने लोदना में 2 कोल हैंडलिंग प्लांट का किया उद्घाटन
चक्रधरपुर : जलवे देवी एसवीएम के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मोहा मन

Leave a Comment