बुढ़ीगोड़ा में क्रिसमस पर खेलकूद का आयोजन
Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के बुढ़ीगोड़ा मैदान में क्रिसमस के अवसर पर गुरुवार की शाम खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. यह आयोजन कल्याण मंच बुढ़ीगोड़ा की ओर से किया गया. प्रतियोगिता में बालक, बालिका, युवा व महिलाओं के लिए स्पर्धाएं आयोजित की गईं. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिंहमूम की सांसद जोबा माझी शरीक हुईं और विजेताओं को पुरस्कृत किया.
सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों, खिलाड़ियों और लड़कियों की प्रतिभा निखारती है. आयोजन समिति खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से एकता, भाईचारा का माहौल बनाकर शांति स्थापित कर रही है. आनेवाले समय में मैदान के लिए और बेहतर काम होगा. बच्चों की (अंडर 12) दौड़ में मंगल जोंको व पाथोर होनहागा, अंडर 14 में रामदेव भूमिज व विशाल रजक ने बाजी मारी.
बच्चियों (अंडर 12) दौड़ में गुरुवारी बांकिरा, गुरुवारी बोदरा तथा अंडर 14 में हीरामनी दिग्गी व रिहाना परवीन विजेता रहीं. बड़ी लड़कियों की दौड़ में हीरामनी दिग्गी व पानो बास्के ने बाजी मारी. महिलाओं की चप्पल रेस में चांदमुनी हेम्ब्रम व यमुना सामाड, यवकों की दौड़ में सन्नी ईचाकुटी व तुरी कांडेयांग ने क्रमश प्रथम व द्वितीय स्थान प्राक्त किया.
वहीं, महिलाओं की ब्यूटी क्वीन साड़ी ड्रेस में चाईबासा की प्रियंका पुरती व खूंटी की मनीषा बाडरा विजेता व उप विजेता रहीं. सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि जोबा माझी ने पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर आयोजन समिति के रतनलाल बोदरा, मुखिया मेलानी बोदरा, मुखिया पिंकी जोंको, शांति देवी, समीना गागराई, पूर्व मुखिया मंजू तियू, रफायल बोदरा, मदन तांती, सुरेश पान, नरेश कोंडाकेल, सूरज खंडाईत, बासु खंडाईत, किसान बोदरा समेत काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment