Search

चक्रधरपुरः पुलिया के नीचे मिला बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस

Chakradharpur: चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा नदी के पुलिया के नीचे गुरुवार को एक डेढ़ साल के बच्चे का शव मिला. मिली जानकारी के अनुसार दिन के लगभग एक बजे कुछ ग्रामीण व कुछ बच्चे इंदकाटा नदी पुलिया के नीचे नहा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बच्चे का शव देखा. बच्चे के चेहरे व गर्दन पर चोट के निशान हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाने को दी. वहीं सूचना मिलने पर चक्रधरपुर थाना के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गये. स्थानीय लोगों ने बतया कि मृत बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है. लोगों का कहना है कि बच्चा इंदकाटा या आसपास के गांव का नहीं है. संभवत: किसी ने बच्चे की हत्या कर शव नदी में फेंक दी है. वहीं कुछ लोग इसे किसी कलियुगी मां के द्वारा बच्चे की हत्या कर नदी में फेंकने की बात कह रहे हैं. इधर पुलिस शव बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गई है. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/no-stay-on-wakf-law-government-given-seven-days-to-respond-status-quo-will-remain-sc/">वक्फ

कानून पर स्टे नहीं, सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन की मोहलत, यथास्थिति बनी रहेगी : SC

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp