Search

चक्रधरपुरः मसीही समाज ने मनाया गुड फ्राइडे, गिरजाघर में हुई प्रार्थना

Shambhu Kumar Chakradharpur: मसीही समाज की ओर से शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया गया. इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर चक्रधरपुर की ख्रीस्त राजा चर्च, जीईएल चर्च, लाल गिरजा घर, बुढीगोड़ा स्थित चर्च व बंदगांव स्थित चर्च में मसीही समाज के लोग प्रार्थना सभा के लिए जुटे. वहीं चक्रधरपुर शुक्रवार दोपहर ख्रीस्त राजा चर्च में प्रभु यीशू का क्रूस मरण, पवित्र क्रूस की उपासना की गई. यह झांकी यूथ ग्रुप द्वारा निकाली गई. इसके अलावा मसीही समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशू का क्रूस रास्ता का मंचन किया. इस दौरान पहले स्थान से लेकर 14वें स्थान तक मतलब प्राण दंड के लिए प्रभु यीशु को कंधे पर क्रूस लादने से कर सूली में चढ़ने तक का प्रस्तुति दिखाई गई. इसमें सिरीनी सिमोन क्रूस ढोने में मदद दिखाया गया था. सिपाही यीशु के कपड़ों को उतारते हैं. वह क्रूस पर ठोके जाते हैं और उसी पर वह अपना प्राण त्याग देते हैं. इससे पहले यीशु तीन बार क्रूस से गिरते हैं. वेरोनिका यीशु का चेहरा पोछती है, यीशु अपनी दु:खी मां से मिलते हैं. इस प्रकार नाटक का मंचन कर प्रभु यीशू का क्रूस मरण का चित्रण किया गया. इसके बाद गिरजाघर में पल्ली पुरोहित फादर पौलुस बोदरा, फादर पुथु माई राज एवं अन्य ने पुण्य शुक्रवार का मिस्सा सम्पन्न किया. जहां बड़ी संख्या में मसीही समाज के लोग उपस्थित हुए. इस मौके पर मसीही समाज के कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-leaves-for-violence-affected-murshidabad-malda-tour-rejects-mamatas-request/">पश्चिम

बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद- मालदा के दौरे पर रवाना, ममता का आग्रह ठुकराया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp