पार्षद पति हत्याकांड : रांची पुलिस बिल्डर से कर रही पूछताछ [caption id="attachment_291478" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="284" /> चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी स्थित जीईएल चर्च कब्रिस्तान में दिवंगत परिजनों को नमन करते ख्रीस्त.[/caption]
तीसरे दिन यीशु के पुनर्जीवित होने की खुशी में मनाते हैं ईस्टर संडे
विदित हो कि ख्रीस्तों में मान्यता है कि गुड फ्राईडे के दिन क्रूस पर चढ़ाए जाने के तीसरे दिन दुनिया के उद्धारकर्ता यीशु मसीह पुनः जी उठे थे. मालूम हो कि लोगों को पाप से मुक्ति दिलाने के लिए वे कड़ी पीड़ा सहते हुए क्रूस पर चढ़ गये थे लेकिन अंततः बुराई पर अच्छाई की जीत होती है. पुनः मानवता के कल्याण के लिए यीशु कब्र से पुनर्जीवित हो बाहर आते हैं. मान्यता है कि प्रभु यीशु मसीह की तरह ही ख्रीस्तों के दिवंगत परिजन भी उनका कल्याण व मार्गदर्शन करते हैं. इसलिए ईस्टर संडे के दिन परमेश्वर पुत्र यीशु के साथ ख्रीस्त अपने पूर्वजों को भी नमन करते हैं. इसे भी पढ़े : उत्तरी">https://lagatar.in/storm-in-assam-amid-scorching-heat-in-northern-states-rain-wreaked-havoc-14-people-died/">उत्तरीराज्यों में भीषण गर्मी के बीच असम में तूफान-बारिश ने कहर बरपाया, 14 लोगों की मौत की खबर
कब्रिस्तानों में दो साल बाद लौटी रौनक, जुटी भीड़
वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दो साल बाद ईस्टर संडे पर रविवार को भोर में इसाई कब्रिस्तानों में ख्रीस्तों की भीड़ जुटी. मौके पर लोगों ने अपने पूर्वजों की कब्र पर फूल चढ़ाया व कैंडल जलाकर अपने पूर्वजों को याद किया. भोर में कब्रिस्तान कैंडलों की रोशनी से जगमगा उठे. इस दौरान पूर्वजों के लिए प्रार्थना भी की गई. इसके बाद संबंधित समुदाय ने अपने-अपने गिरिजाघरों में आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. प्रार्थना सभा समाप्त होने के बाद ख्रीस्तों ने एक-दूसरे को ईस्टर की बधाई दी. इसे भी पढ़े : आरोप">https://lagatar.in/jharkhand-news-allegation-fake-case-of-st-sc-by-jmm-leader-on-relatives-of-petitioner-of-national-sports-scam/">आरोप: राष्ट्रीय खेल घोटाले के याचिकाकर्ता के रिश्तेदारों पर JMM नेता ने कराया ST-SC का फर्जी केस [wpse_comments_template]

Leave a Comment