Search

चक्रधरपुर : कार्मेल हाई स्कूल चक्रधरपुर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

Chakradharpur : चक्रधरपुर शहर के कार्मेल हाई स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग सह न्यू इयर मिलन समारोह का गुरुवार को धूमधाम से आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य के साथ यीशु की चरनी लाई गई. इसके बाद प्रभु के जन्म पर आधारित नाटक, क्रिसमस गीत और नृत्य प्रस्तुत किया. समारोह में मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य सिस्टर जगरानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मुक्ति दाता बनकर प्रेम, शांति एवं भाईचारे का तोहफा लेकर आज हमारे बीच उपस्थित हैं. इंसान का हृदय स्वार्थ, द्वेष, घृणा, क्रोध, मोह-माया से भरा हुआ है. इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी

के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली
इसके कारण हम यीशु के शांति का संदेश ग्रहण नहीं कर सकते हैं. यीशु हमारे जीवन में उन प्रवृत्तियों से मुक्ति दिलाने के लिए आए हैं. इस मौके पर सांता क्लॉज ने सभी बच्चों के बीच टॉफी बांटकर खुशी मनाई. मिलन समारोह में मिडिल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर माइक, सिस्टर अनिमा, सिस्टर टेरेसा, अनीता टुडू, मंजुला केरकेटा, अंजू अनुपा, अमित टुडू, गणेश महतो, मिस अरिका, मिस सेजल, मिस अनामिका, विजय करकेटा समेत काफी संख्या में स्कूल के बच्चे मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp