Search

चक्रधरपुर: नगर परिषद ने 11 लाख 50 हजार में खरीदे 23 डस्टबिन

Rahul Hembrom Chakrdharpur:  चक्रधरपुर नगर परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण 0.2 के तहत 11 लाख 50 हजार रुपये से 23 डस्टबिन की खरीदारी की है. जल्द ही शहर के विभिन्न जगह स्थल का चयन कर डस्टबिन लगाए जाएंगे. यह जानकारी चक्रधरपुर नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभिषेक राहुल ने दी. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-the-boundary-wall-of-jawaharlal-nehru-mahavidyalaya-tribal-girls-hostel-is-small-not-even-a-night-guard/">चक्रधरपुर:

 जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल की चहारदीवारी छोटी, नाइट गार्ड भी नहीं

शहर को स्वच्छता के पैमाने पर खरा उतारना लक्ष्य

मैनेजर ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से 11 लाख 50 हजार रुपये खर्च कर 23 डस्टबिन की खरीदारी की गई है. सभी डस्टबिन शहर के अत्यधिक गंदगी वाले जगहों को चिन्हित कर लगाए जाएंगे. हमारा लक्ष्य शहर को स्वच्छता के पैमाने पर खरा उतारना है. हम इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें:चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-kolhan-university-ordered-to-conduct-practical-examination-of-bba-and-bca-till-21/">चाईबासा:

कोल्‍हान विवि ने दिया बीबीए व बीसीए की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 तक कराने का आदेश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp