Search

चक्रधरपुर : नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने को दो दिन का दिया समय

Chakradharpur : चक्रधरपुर नगर परिषद ने बुधवार को शहर के पोटका स्थित लाल गिरिजाघर से इतवारी बाजार तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. चक्रधरपुर नगर परिषद के कर्मचारियों ने लाल गिरिजाघर के सामने स्थित एक गुमटी को हटाया. जब दूसरी गुमटी हटाने गए तो कर्मचारियों से स्थानीय लोग समय की मांग करने लगे. जिसके बाद चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने दो दिनों का अल्टीमेटम दिया. अतिक्रमण हटाओ अभियान में अंचलाधिकारी बाल किशोर महतो, नगर परिषद के सिटी मैनेजर अभिषेक राहुल समेत चक्रधरपुर थाना पुलिस के जवान एवं नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:  आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-four-arrested-for-firing-in-gumti-basti-for-dominance-in-drug-trade/">आदित्यपुर

: नशे के कारोबार में वर्चस्व को लेकर गुमटी बस्ती में गोली चलाने के आरोप में चार गिरफ्तार

बाहरी लोगों को अवैध रूप से बसाया जा रहा : ईओ

चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बहुत सारे बाहरी लोग एनएच 75 के किनारे अवैध रूप से झोपड़ी एवं गुमटी बना रहे हैं. कुछ लोगों द्वारा इन्हें बसाया जा रहा है. ये सभी लोग सरकारी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं. इसलिये आज से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो दिनों का सभी लोगों को समय दिया गया है. अगर दो दिनों के अंदर लोगों ने अपनी झोपड़ी और गुमटी नहीं हटाए तो चक्रधरपुर नगर परिषद सभी अतिक्रमण खुद हटाएगी. इसे भी पढ़ें:  कोरोना">https://lagatar.in/new-variant-of-corona-knocked-in-india-first-case-of-xe-and-kappa-found-in-mumbai/">कोरोना

के नए वैरिएंट ने दी भारत में दस्तक, मुंबई में मिला XE और कप्पा का पहला केस
[wpdiscuz-feedback id="v3fci5edus" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Follow us on WhatsApp