Search

चक्रधरपुर : कोल्हान आवासीय विद्यालय के 10वीं के छात्रों ने क्लास का किया बहिष्कार

Chakradharpur : नेतरहाट की तर्ज पर चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर टीचर ट्रेनिंग स्कूल भवन में अस्थायी रुप से संचालित कोल्हान आवासीय विद्यालय की स्थिति दयनीय हो गई है. हॉस्टल में कार्यरत रसोईया और सफाई कर्मियों को तीन साल से मानदेय नहीं मिला है. इससे रसोईया खाना पकाना छोड़ दिए थे. तीन दिनों से विद्यार्थी स्वयं एक टाईम खाना पका कर खा रहे थे. यह समाचार प्रकाशित हुई थी. इसके बावजूद तीन दिन बीतने के बाद भी कोई अधिकारी बच्चों की खबर लेने नहीं पहुंचे. इससे नाराज 10वीं के विद्यार्थियों ने गुरुवार को कक्षा का बहिष्कार कर दिया. एक भी विद्यार्थी कक्षा में शामिल नहीं हुए. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु

: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
कक्षा सातवीं और आठवीं के विद्यार्थी क्लास में शामिल हुए. गुरुवार की दोपहर आरडीडीई कार्यालय से प्रधान लिपिक सतीश महतो हॉस्टल पहुंचे थे. उन्होंने वहां पदस्थापित शिक्षकों से वार्ता की. उन्होंने बताया कि रसोईया और सफाईकर्मियों का लंबे समय से मानदेय नहीं मिला है, जिस कारण वे नाराज हैं. फिलहाल उन्हें आश्वासन मिलने से खाना बनाकर बच्चों को खाना दे रहे हैं. यहां  सफाई का भी अभाव है. बच्चों को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रही है. आरडीडीई ने आश्वासन दिया है कि तीन दिनों के अंदर रसोईया और सफाई कर्मियों को मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा. आरडीडीई भी जल्द विद्यालय आएंगे. हालांकि हॉस्टल की अव्यवस्था से बच्चे काफी नाराज हैं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp