Search

Chakradharpur :  सीओ ने दुर्गा पूजा पंडालों को लिया जायजा

  • विधि-व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश
Chakradharpur (Shambhu Kumar) :   चक्रधरपुर में धूमधाम के साथ विभिन्न जगहों पर पंडाल का निर्माण कर माता दुर्गा की आराधना की जा रही है. दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था दुरुस्त रहे इसे लेकर गुरुवार को चक्रधरपुर के अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने शहर के कई पूजा पंडालों का जायजा लिया. उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर पूजा समिति के पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. वहीं उन्होंने पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था, प्रवेश और निकास द्वार की सुविधा, हेल्पलाइन नंबर लगे होने आदि का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें :  Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-heavy-rain-increases-problems-for-puja-committees-and-shopkeepers/">Kiriburu

  : भारी वर्षा ने पूजा कमिटियों व दुकानदारों की बढ़ाई परेशानी
उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों से कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर विधि-व्यवस्था खराब करता है तो उसकी जानकारी तत्काल दें. अगर किसी प्रकार की अफवाह फैलती है तो इसकी भी सूचना दें. इस दौरान उन्होंने बंगाली एसोसिएशन दुर्गा पूजा पंडाल, कुसुमकुंज दुर्गा पूजा पंडाल, शीतला मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल, ठठेरा मोहल्ला दुर्गा पूजा पंडाल समेत अन्य पूजा समिति के पूजा पंडाल का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें :  दुर्गा">https://lagatar.in/durga-puja-fun-may-fade-away-heavy-rain-in-ranchi-even-today/">दुर्गा

पूजा का मजा हो सकता है फीका, रांची में आज भी भारी बारिश
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp