Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय में मरम्मती उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय और न्यायालय कक्ष का बुधवार को कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार सिन्हा, डीआईजी अजय लिंडा ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर लोकार्पण किया. इस दौरान आयुक्त डीआईजी ने नवीकरण किए गए कक्ष का जायजा भी लिया.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांकुसी में विदाई समारोह आयोजित
पहले से ज्यादा सुविधा अब कार्यालय में अधिकारियों को दी जा रही – डीआईजी

नवीकरण कक्ष के लोकार्पण के दौरान डीआईजी ने कहा कि पहले से ज्यादा सुविधा अब कार्यालय में अधिकारियों को दी जा रही है, ताकि कार्य के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके. जल्द ही अन्य भवनों व पुराने पड़े कक्षों का भी नवीकरण कराया जाएगा. मौके पर उपायक्त अन्नय मित्तल, पोड़ाहाट अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, डीएसपी कपिल चौधरी, सीआरपीएफ 60 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट जियाउल हक, कार्यपालक दंडाधिकारी ललन कुमार,गिरिजा नंदन किस्कू के अलावे अन्य अधिकारी अनुमंडल कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : स्वच्छता पखवाड़ा में लोगों को दिलाई गई साफ-सफाई की शपथ
[wpse_comments_template]
अनुमंडल कार्यालय का जायजा लेते कोल्हान आयुक्त व डीआईजी