Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बढ़ती ठंड को देखते हुए चक्रधरपुर के कांग्रेस कामगार नगर उपाध्यक्ष सोवित डे ने मंगलवार को असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. सोवित डे ने पंचमोर, रेलवे स्टेशन, इतवारी बाजार में बुजुर्ग व असहाय लोगों को चिन्हित कर कंबल का वितरण किया. इस दौरान सोवित डे ने कहा कि आगे भी गरीब व असहाय लोगों को चिन्हित कर कंबल बांटे जाएंगे ताकि इस ठंड में लोगों को परेशानी नहीं हो. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-theater-artist-late-in-chandmari-dramas-staged-on-the-death-anniversary-of-shivratan-devi/">चक्रधरपुर
: चांदमारी में रंगमंच कलाकार स्व. शिवरतन देवी की पुण्य तिथि पर नाटकों का हुआ मंचन [wpse_comments_template]
चक्रधरपुर : कांग्रेस कामगार नगर उपाध्यक्ष ने बुजुर्गों के बीच किया कंबल वितरण

Leave a Comment