: झपट्टा मार गिरोह ने गुरुद्वारा में घुसकर महिला से छीनी सोने की चेन
विरोधियों व राज्य सरकार को कोसा
सांसद ने विरोधियों के साथ राज्य सरकार को भी जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि किस परिस्थिति में केंद्र प्रायोजित योजनाओं में स्थानीय विधायक को शामिल करने एवं राज्य सरकार की योजनाओं में सांसद को बाहर रखा गया है, यह सरकार स्पष्ट करे. अधिकारों के हनन पर कांग्रेस कभी चुप नहीं बैठेगी. यह अधिकार जनता ने उन्हें दिया है. गठबधंन धर्म का कैसे पालन करना है, यह कांग्रेस को किसी से सीखने की जरूरत नहीं है. बैठक के उपरांत मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विभागीय मंत्री आलमगीर आलम से मिलने रांची भी रवाना हो गईं. मौके पर प्रीतम बांकिरा, विजय सिंह सामाड, संजय कुमार, मनोज भंसाली, सरना बोयपाई, शम्स जुनैद, मनाउर रहमान, विजय सुम्बरूई, अमित मुखी, हाजी लड्डू खान, कमल लाल राम आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-top-40-civil-services-classes-started-ranchis-expert-teachers-will-teach/">चाईबासा: टॉप-40 सिविल सर्विसेज की क्लासेस शुरू, रांची के विशेषज्ञ शिक्षक पढ़ाएंगे [wpse_comments_template]

Leave a Comment