Search

चक्रधरपुर: अधिकारों के हनन पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी-गीता कोड़ा

Chakradharpur: 16 फरवरी को राज्य संपोषित योजना अन्तर्गत चक्रधरपुर में चार सड़कों के झामुमो जिलाध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव द्वारा किए गए शिलान्यास के शिलापट्ट पर सांसद का नाम अंकित नहीं करने पर उत्पन्न विवाद थमने के बजाय गहराता जा रहा है. विधायक सुखराम उरांव के इस प्रकरण में कूदने के बाद कांग्रेस की सांसद गीता कोड़ा भी मुखर हो गईं हैं. शनिवार को सांसद गीता कोड़ा चक्रधरपुर पहुंचीं. शहर के वन विश्रामागार में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं संग बैठकर शिलापट्ट प्रकरण पर रोष प्रकट किया. इसे भी पढ़ें:चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-one-swoop-gang-barged-into-gurdwara-and-snatched-gold-chain-from-woman/">चक्रधरपुर

: झपट्टा मार गिरोह ने गुरुद्वारा में घुसकर महिला से छीनी सोने की चेन

विरोधियों व राज्य सरकार को कोसा

सांसद ने विरोधियों के साथ राज्य सरकार को भी जमकर कोसा. उन्‍होंने कहा कि किस परिस्थिति में केंद्र प्रायोजित योजनाओं में स्थानीय विधायक को शामिल करने एवं राज्य सरकार की योजनाओं में सांसद को बाहर रखा गया है, यह सरकार स्पष्ट करे. अधिकारों के हनन पर कांग्रेस कभी चुप नहीं बैठेगी. यह अधिकार जनता ने उन्हें दिया है. गठबधंन धर्म का कैसे पालन करना है, यह कांग्रेस को किसी से सीखने की जरूरत नहीं है. बैठक के उपरांत मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विभागीय मंत्री आलमगीर आलम से मिलने रांची भी रवाना हो गईं. मौके पर प्रीतम बांकिरा, विजय सिंह सामाड, संजय कुमार, मनोज भंसाली, सरना बोयपाई, शम्स जुनैद, मनाउर रहमान, विजय सुम्बरूई, अमित मुखी, हाजी लड्डू खान, कमल लाल राम आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-top-40-civil-services-classes-started-ranchis-expert-teachers-will-teach/">चाईबासा

: टॉप-40 सिविल सर्विसेज की क्लासेस शुरू, रांची के विशेषज्ञ शिक्षक पढ़ाएंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp