Search

चक्रधरपुर : 35 लाख रुपए की लागत से पंप रोड का निर्माण शुरू

Chakradharpur : चक्रधरपुर शहर के पंप रोड की वर्षों पुरानी जर्जर सड़क का निर्माण नगर परिषद करवा रहा है. टेंडर के बाद सड़क का निर्माण कार्य भी ठेकेदार ने सोमवार को शुरू कर दिया है. सड़क का चौड़ीकरण भी होगा. एक किलोमीटर पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. इस पर करीबन 35 लाख रुपए खर्च होंगे. फिलहाल दस फीट चोड़ी सड़क है, उसे 12 फीट का किया जाएगा. सड़क निर्माण की मांग पंप रोड के निवासी लंबे समय से कर रहे थे. इसे भी पढ़ें : कोल्हान">https://wp.me/pd6imw-vHE">कोल्हान

विश्वविद्यालय : शुल्क माफी के लिए धरने पर बैठे बीएड के विद्यार्थी
इसे लेकर नगर परिषद के अलावा विधायक, मंत्री और उच्चाधिकारियों को कई बार पत्र लिख चुके थे. उक्त सड़क के जर्जर होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है. सड़क पर जगह जगह में गड्ढे बन गए हैं. बारिश के दिनों में सड़क तलाब बन जाता है. इस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सड़क का निर्माण होने से पंप रोड वासियों में खुशी है. गौरतलब है कि उक्त सड़क किनारे कई सरकारी विभाग के कार्यालय, मंत्री जोबा मांझी का घर और निजी स्कूल हैं. पंप रोड वासियों की मांग है कि सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो, ताकि सड़क लंबे समय तक चले. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp