Search

चक्रधरपुर : जेएलएन कॉलेज की अनुबंध महिला कर्मी ने विद्यार्थियों से किया दुर्व्यवहार, प्रिंसिपल से शिकायत

Chakradharpur : जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर की महिला कर्मचारी द्वारा विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर विद्यार्थियों ने एकजुट होकर सोमवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर श्रीनिवास कुमार से लिखित शिकायत की. शिकायत के दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में अनुबंध महिला कर्मचारी स्नेहा प्रधान ने विद्यार्थियों के साथ दुर्व्यवहार और परीक्षा पेपर व एडमिट कार्ड फाड़ कर फेल करने की धमकी दी जाती है. विद्यार्थियों ने कहा कि 11 दिसंबर को कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट के राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा में स्नेहा प्रधान को वीक्षक की ड्यूटी दी गई थी. इस दौरान उन्होंने परीक्षा समाप्त होने से पूर्व ही विद्यार्थियों से कॉपी छीन लिया. इसका कारण पूछने पर विद्यार्थियों से दुर्व्यवहार किया और अपशब्द का प्रयोग किया. साथ ही विद्यार्थियों की कॉपी और एडमिट कार्ड फाड़कर परीक्षा में फेल करने की धमकी दी. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-huge-jump-sensex-up-365-points-powergrid-top-gainer/">भारी

उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 365 अंकों की तेजी, पावरग्रिड टॉप गेनर
विद्यार्थी परीक्षा हॉल से निकलकर घर की ओर जा रहे थे तब महिला कर्मचारी ने हॉल से निकलकर उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. कर्मचारी के इस रवैये से विद्यार्थी परेशान हैं. प्रभारी प्रिंसिपल ने महिला कर्मचारी को बुलाने के लिए आदेशपाल को भेजा तो महिला कर्मचारी ने घर में शादी का बहाना बनाकर कॉलेज से भाग गई. विद्यार्थियों ने कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर श्रीनिवास कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के साथ हुई दुर्व्यवहार किसी प्रकार बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने विद्यार्थियों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रिंसिपल को शिकायत करने वालों में मुस्कान साहू, अमित प्रधान, गौरव प्रधान, निशा कुमारी, गीता कुमारी, विक्रम कुमार, नीता कुमारी, प्रेम कुमार चौधरी, निधि रवानी, किशन कुमार प्रधान, कार्तिक कुमार, सोनू कुमार यादव आदि विद्यार्थी शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp