Search

चक्रधरपुर : 10 कोर्ट भवन में जारी है मनोहरपुर, आनंदपुर व गुदड़ी प्रखंड की मतगणना

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पांच प्रखंडों में संपन्न दूसरे चरण के मतदान की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. मतगणना पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र हेतु अधिसूचित 10 कोर्ट भवन परिसर, चक्रधरपुर में की जा रही है. यहां मनोहरपुर प्रखंड हेतु चार कमरों में 42 टेबल, आनंदपुर प्रखंड हेतु दो कमरों में 20 टेबल, गुदड़ी प्रखंड हेतु दो कमरों में 20 टेबल पर मतगणना की जा रही है. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि देर रात तक एक ही दिन में यह कार्य संपन्न कर लिया जाएगा. वहीं, मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र और प्रवेश द्वार के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है. हालांकि, प्रथम चरण के मतदान की मतगणना के जैसी चहल-पहल देखने को नहीं मिल रही है. इसे भी पढ़े :  चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-counting-of-votes-for-tonto-block-continues-in-womens-college-four-rounds-of-counting-have-been-done-so-far/">चाईबासा

: महिला कॉलेज में टोंटो प्रखंड की मतगणना जारी, अब तक चार राउंड की हुई गिनती

मनोहरपुर के तीन पंचायतों का रुझान आना हुआ शुरू

मनोहरपुर के कोलपोटका से जोलजस कुजूर को पछाड़ते हुए अजीत तिर्की आगे चल रहे हैं. बारंगा से रुक्मणि पुरती को पछाड़ते हुए ओनामी कोड़ाह आगे चल रही हैं, जबकि रायकेरा से अनीमा एक्का से मुखिया पद के लिए आगे चल रही हैं. वहीं, मनोहरपुर भाग-1 जिला परिषद सदस्य पद के लिए संतोष कुमार महतो आगे चल रहे हैं. इसे भी पढ़े :  जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-counting-of-votes-in-the-second-phase-continues-security-arrangements-are-in-place/">जगन्नाथपुर

: दूसरे चरण की मतगणना जारी, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp