Search

Chakradharpur : फरार हार्डकोर नक्सली सालुका कायम के घर पर चिपकाया कोर्ट का इश्तेहार

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पिछले कई वर्षों से फरार चल रहे नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली सदस्य सालुका कायम के सोनुवा थाना क्षेत्र कुदाबुरु गांव कायम टोला स्थित घर पर पुलिस ने कोर्ट द्वारा जारी इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार चिपकाकर कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया है. सालुका कायम के घर पर टोकलो थाना कांड संख्या 3/2021 में नक्सली घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें वह फरार चल रहा है. इश्तेहार लगाने को लेकर सोनुवा थाना प्रभारी संजय कुमार नायक पुलिस बल के साथ कुदाबुरु पहुंचे हुए थे. इसे भी पढ़ें : Baharagoda">https://lagatar.in/baharagoda-newly-nominated-district-vice-president-and-divisional-president-welcomed-bjp-office/">Baharagoda

: भाजपा कार्यालय में नवमनोनित जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष का किया गया स्वागत
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp