Search

चक्रधरपुर : सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर के सीआरपीएफ 60 बटालियन के एक जवान ने शुक्रवार की रात खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ 60 बटालियन के हवलदार के पद पर तैनात अजीत कुमार पाठक होयोहातु के झरझरा पदमपुर में ऑपरेशन ड्यूटी में गया था.  इस दौरान उसने खुद को कनपट्टी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली.  जवान अजीत कुमार पाठक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के देवलापुर गांव का रहने वाला था.   [caption id="attachment_400998" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/4-6.jpeg"

alt="" width="1600" height="1200" /> जांच करती पुलिस.[/caption] इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-selection-of-anganwadi-worker-in-rawtara-on-september-1/">चांडिल

: रावताड़ा में आंगनबाड़ी सेविका का चयन एक सितंबर को 

पोस्टमार्टम के बाद शव को मुख्यालय ले जाया गया 

[caption id="attachment_401127" align="alignnone" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/13-6.jpeg"

alt="" width="1280" height="720" /> शव को सीआरपीएफ 60 बटालियन के मुख्यालय ले जाते हुए.[/caption] चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव को लाया गया घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर थाना के अधिकारी व सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम के बाद आत्महत्या करने वाले सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान अजीत कुमार पाठक के पार्थिव शरीर को चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल से आसनतलिया सीआरपीएफ 60 बटालियन मुख्यालय ले जाया गया. [caption id="attachment_401131" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/11-4.jpeg"

alt="" width="1280" height="720" /> शव को मुख्यालय में ले जाते हुए जवान.[/caption] इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-the-approach-road-adjacent-to-the-bridge-of-the-karo-river-is-giving-a-feast-to-accidents/">किरीबुरू

: कारो नदी के पुल से सटा एप्रोच सड़क दे रहा दुर्घटनाओं को दावत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp