: कार ने बाइक को टक्कर मारी, एक महिला की मौत
देश के 65 से अधिक बटालियनों में सर्वश्रेष्ठ चुनी गई 60वीं बटालियन
वामपंथ उग्रवाद ग्रसित राज्यों झारखण्ड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल में तैनात लगभग 65 से अधिक सीआरपीएफ बटालियनों में वर्ष 2021 के नक्सल विरोधी अभियानों तथा अर्जित सफलताओं के आधार पर सबसे सफल और सर्वश्रेष्ठ बटालियन हेतु वर्ष 2022 का खिताब दिया गया है. उल्लेखनीय है कि 60 बटालियन पिछले वर्ष वामपंथ क्षेत्र के परिचालनिक बटालियनों में द्वितीय स्थान पर रही थी. वर्ष 2019 एवं 2020 में पूर्वोत्तर सेक्टर की बेहतरीन प्रशासनिक बटालियन भी रही है. इसे भी पढ़ें : सिलेबस">https://lagatar.in/syllabus-not-ready-but-jac-will-take-intermediate-computer-science-exam-on-march-2-students-upset/">सिलेबसतैयार नहीं, पर JAC लेगा 2 मार्च को इंटरमीडिएट कंप्यूटर साइंस की परीक्षा, विद्यार्थी परेशान
नक्सल अभियानों के साथ सामाजिक व मानवीय कार्यों में गाढ़े मानक
वर्ष 2021 में 60 बटालियन ने अपने तैनाती क्षेत्र पोडाहाट में नक्सलियों एवं पीएलएफआइ उग्रवादियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर इलाके में कानून का राज स्थापित करने के साथ ही शांति स्थापना, आम जनमानस का सरकार में विश्वास, विकास के कार्यों को गतिमान करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आनंद कुमार जेराई के नेतृत्व में 60 बटालियन ने अपने मुख्य कार्य नक्सल विरोधी अभियानों के साथ सामाजिक एवं मानवीय कार्यों में सक्रिय भागीदारी रहीं है, जिसमें कोविड के दौरान आवश्यक मदद, रक्तदान, रोजगार हेतु प्रशिक्षण, दिव्यांगजनों के लिए साइकिल, पुस्तकालय की स्थापना, सैन्य बलों में भर्ती हेतु प्रशिक्षण, आसपास के विद्यालयों में शिक्षण एवं करियर काउंसिलिंग, मेडिकल कैंप आदि शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-legal-awareness-camp-cum-jail-court-in-mandal-jail-four-cases-executed/">चाईबासा:मंडल कारा में लगी विधिक जागरूकता शिविर सह जेल अदालत, चार मामलों का हुआ निष्पादन

Leave a Comment