Search

चक्रधरपुर : प्रथम चरण के मतदान को लेकर डीसी एवं एसपी ने लिया जायजा

Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने आसन्न पंचायत निर्वाचन के निमित्त संयुक्त रुप से शनिवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अंतर्गत संचालित कार्यों का जायजा लिया. नवनिर्मित कोर्ट परिसर का जायजा लिया. यहां पंचायत चुनाव के निमित्त रिसीविंग सेंटर, स्ट्रांग रूम का निर्माण तथा मतगणना कार्यों को संपादित किया जाना है. अवलोकन के उपरांत पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रथम चरण के तहत अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी की उपस्थिति में चुनाव कार्यों के आलोक में संचालित गतिविधियों यथा कलस्टर गठन, मतदान केंद्र पर आवश्यक मूलभूत सुविधा, उचित रूट चार्ट आदि का विस्तृत रूप से समीक्षा की. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-attack-on-the-hut-for-the-second-time-the-girl-got-seriously-burnt/">चक्रधरपुर

: दूसरी बार झोपड़ी पर हमला, गंभीर रूप से झुलस गई युवती

तैयारियों का किया गया है आकलन : उपायुक्त

समीक्षा के उपरांत उपायुक्त ने बताया कि संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी तैयारियों का आकलन किया गया है. जिसमें क्लस्टर पर निर्धारित व्यवस्था के लिए अभी तक क्या तैयारियां की गई है. इसके अलावा जितने भी मतदान केंद्र हैं, वहां मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई. इस संबंध में संलग्न सभी पदाधिकारियों को आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं. इस क्रम में उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान), चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी, प्रभारी पदाधिकारी नजारत शाखा, कार्यपालक अभियंता भवन, पेयजल, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp