Search

चक्रधरपुर : आसनतलिया में पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

Chakradharpur : चक्रधरपुर के एक गांव के खेत में पेड़ से लटकता एक अज्ञात शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत है. शव तकरीबन एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है. शव से दुर्गंध आ रही है. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पातल भेज दिया है. शव को देखने से लग रहा है कि मामला हत्या का है. किसी ने युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर टांग दिया है. जानकारी के मुताबिक रविवार को कुछ महिलाएं धान काटने के लिए असनतालिया गाँव स्थित आदिवासी टोला के खेत में गई थीं. इसी दौरान महिलाओं को दुर्गंध मिली. महिलाओं ने देखा की डाबू बोदरा नामक एक ग्रामीण के खेत के मेड़ पर स्थित बैर के पेड़ में एक युवक की सड़ी-गली लाश लटकी है. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाई

में बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
शव देख महिलाएं डरकर वहां से बाहर गईं और स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों ने यह जानकारी पुलिस को दी. रात हो जाने के कारण पुलिस रविवार को घटना स्थल पर नहीं पहुंची. सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर शव का पंचनामे के बाद शव को पेड़ से उतारा. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. घटना सप्ताह भर पहले की हो सकती है, क्योंकि शव पूरी तरह से सड़ गल चुकी है. पुलिस के लिए फिलहाल शव की पहचान करना बेहद जरुरी है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया की युवक स्थानीय इलाके का नहीं है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp