Search

चक्रधरपुरः फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, जांच में जुटी पुलिस

Shambhu Kumar Chakradharpur: चक्रधरपुर प्रखंड के टोकलो थाना क्षेत्र के होयोहातु पंचायत के माईलपीढ़ गांव में एक विवाहिता का उसके ससुराल में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला. इस पर मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. बुधवार दोपहर मृतका के मायके व ससुराल पक्ष के लोग चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे थे. यहां मृतका के पति दिलीप हेम्ब्रम ने बताया कि वह मुंबई में राजमिस्त्री का काम करता है. सोमवार को मुंबई से वह अपने गांव लौटा था. मंगलवार रात मैं अपनी पांच साल की बेटी के साथ घर के एक कमरे में मोबाइल पर फिल्म देख रहा था. मेरी पत्नी सोनामुनी हेम्ब्रम दूसरे कमरे में थी. सुबह जब मेरी नींद खुली तो मेरे कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. इसके बाद मैंने आवाज लगाई तो मेरी मां ने दरवाजा खोला. वहीं जब मैं घर के दूसरे कमरे में गया तो मेरी पत्नी को घर के छज्जे की बिम्ब में दुप्ट्टा से फांसी लगा लटकते हुये देखा. मैंने इसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दी. वहीं सूचना मिलने पर टोकलो थाना के अधिकारी व जवान घर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गये. वहीं मृतका के पिता जगमोहन सिंह हांसदा ने बताया कि मेरी बेटी सोनामुनी की हत्या उसके पति दिलीप ने ही की है. किसी को शक न हो, इसे लेकर आत्महत्या दर्शया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिलीप मेरी बेटी के साथ शराब के नशे में अक्सर झगड़ा करता था. जिसकी जानकारी बेटी द्वारा दी जाती थी. उन्होंने कहा कि मेरा गांव होयोहातु ही है जो कि माइलपीढ़ से कुछ ही दूरी पर है. इसके बावजूद आनन-फानन में शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार दिया. वहीं पूर्व मुखिया जागेन सिंह हांसदा ने कहा कि मृतका मेरी भतीजी थी. पति अक्सर लड़ाई झगड़ा करता था. उसने ही हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया होगा. इसे लेकर थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा. इधर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं टोकलो थाना के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/3-77.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- पूर्व">https://lagatar.in/former-raw-chief-joshi-is-the-new-chairman-of-national-security-advisory-board/">पूर्व

RAW प्रमुख जोशी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के नये अध्यक्ष  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp