Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड की टोkलो थाना क्षेत्र स्थित हादूर गांव में रविवार को एक कुआं से बोरा में भरा हुआ महिला का शव मिला. गांव में शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया. बताया जाता है की हादूर गांव में रविवार सुबह कुछ ग्रामीण खेत में काम करने जा रहे थे तभी कुआं से तेज दुर्गंध आ रहा था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-shortage-of-teachers-in-chotanagara-plus-two-upgraded-high-school-will-soon-be-overcome-education-officer-took-cognizance/">किरीबुरू
: छोटानागरा प्लस-टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी जल्द होगी दूर, शिक्षा पदाधिकारी ने लिया संज्ञान
: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के आवास पहुंची केंद्रीय मंत्री, दिया श्रद्धांजलि
: छोटानागरा प्लस-टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी जल्द होगी दूर, शिक्षा पदाधिकारी ने लिया संज्ञान
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल
इसके बाद ग्रामीणों ने कुआं में झांककर देखा तो पाया की एक महिला का सड़ा गला शव कुएं में तैर रहा है. इसके बाद इसकी जानकारी टोकलो पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद टोकलो थाना प्रभारी विल्सन गुड़िया मौके पर पहुंचे और शव को कुंआ से निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में टोकलो थाना प्रभारी विल्सन गुड़िया ने बताया की शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि शव काफी दिनों से कुएं में फेंका हुआ था. उन्होंने बताया की शव पूरी तरह से सड़ गया है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-union-minister-reached-the-residence-of-former-bjp-state-president-paid-tribute/">बंदगांव: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के आवास पहुंची केंद्रीय मंत्री, दिया श्रद्धांजलि

Leave a Comment