Chakradharpur (Shambhu Kumar) : प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूली शिक्षक बहाली प्रक्रिया से पूर्व
जेटेट परीक्षा आयोजित करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर सोमवार को चक्रधरपुर प्रशिक्षित शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक सुखराम उरांव से उनके
वनमालीपुर स्थित आवास पर मिलकर एक ज्ञापन
सौंपा. प्रशिक्षित शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया की 2016 के बाद से लाखों छात्र शिक्षक प्रशिक्षण पास किए हुए हैं जो छह वर्षों से शिक्षक पात्रता परीक्षा
जेटेट की इंतजार कर रहे
हैं. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-former-assistant-teacher-of-sant-augustine-high-school-dies-school-family-pays-tribute/">मनोहरपुर
: संत अगस्तीन उच्च विद्यालय की पूर्व सहायक शिक्षिका का निधन, विद्यालय परिवार ने दी श्रद्धांजलि छह वर्षों से जेटेट परीक्षा के विद्यार्थी करे रहे हैं इंतजार
छह वर्षों से
जेटेट में बैठने का एक अवसर के लिए भटक रहे हैं यह एनसीटीई गाइडलाइन के विरुद्ध नही है
क्या? यह भी याद दिलाया गया की वर्ष 2021 मानसून सत्र से पूर्व 52 विधायक, मंत्रियों, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव इन महानुभावों को ज्ञापन सौंप मांगों से अवगत कराने का प्रयास किया गया था, इसके पश्चात भी मंत्री, विधायकों द्वारा सदन के पटल पर रखना आवश्यक नहीं समझा तथा उस समय मानसून सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया
था. इतना होने के पश्चात भी संघ रुका नहीं शिक्षा मंत्री आवास घेराव एवं राजभवन परिसर में धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया
गया. विधायक ने दिया आश्वासन, मांगों को विधानसभा में रखने का करेंगे प्रयास
इस सत्र के दौरान भी वही मांग आपके माध्यम से सदन में रखे जाने की आशा करते हैं कि किसी भी स्थिति में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया से पूर्व
जेटेट होनी
चाहिए. इस दौरान माननीय विधायक आश्वासन देते हुए कहा की मांगों को रखने का प्रयास
होगा. प्रतिनिधिमंडल में, सौरव प्रधान, सत्यनारायण महतो, राहुल महतो, मुकेश प्रधान, नीतीश महतो, राजीव रंजन, अभिषेक प्रधान, निर्मल महतो, अभिमन्यु बारीक, प्रदीप प्रधान एवं अन्य प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment