Search

चक्रधरपुर : उर्दू शिक्षकों का पद सृजित करने के लिए मंत्री को सौंपा गया मांग पत्र

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : झारखंड राज्य के प्लस टू विद्यालयों में उर्दू विषय के शिक्षकों के पद सृजित करने की मांग को लेकर बुधवार को महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी को मांग पत्र सौंपा गया. यह मांग पत्र मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद तजम्मुल हुसैन जानी एवं हाजी अब्दुल हकीम द्वारा सौंपा गया. मंत्री से मोहम्मद तजम्मुल हुसैन ने कहा कि राज्य के प्लस टू विद्यालयों में चौथी बार 11 विषयों में शिक्षकों की बहाली होने जा रही है. लेकिन अब तक उर्दू शिक्षकों के पद सृजित नहीं किए गए हैं. इससे मैट्रिक में उर्दू विषय रखकर उत्तीर्ण हुए छात्र प्लस टू विद्यालयों में 11वीं एवं 12वीं कक्षा में उर्दू विषय की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. इसे भी पढ़े : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-sub-divisional-and-police-officers-inspected-gua-martyr-site/">नोवामुंडी

: अनुमंडल व पुलिस पदाधिकारीयों ने किया गुवा शहीद स्थल का निरीक्षण

प्लस टू विद्यालयों में छात्रों का उर्दू विषय में नहीं लिया जाता है नामांकन

इस दौरान मंत्री को जानकारी दी गई कि वर्ष 2021 में मैट्रिक विषय लेकर उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 29,011 एवं वर्ष 2022 में भी लगभग तीस हजार के करीब है. प्लस टू विद्यालयों में उर्दू विषय के शिक्षक नहीं रहने के कारण इन विद्यालयों में नामांकित एवं अध्ययनरत उर्दू भाषी छात्रों की संख्या कम होती है. दूसरी ओर प्लस टू विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा छात्रों का उर्दू विषय में नामांकन नहीं लिया जाता है और छात्रों को कक्षा 11वीं एवं 12वीं में संस्कृत विषय लेने के लिए बाध्य किया जाता है, जो उचित नहीं है. वहीं, इस संदर्भ में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा उर्दू शिक्षक के पद सृजित कर बहाली लेने के निर्देश की कॉपी भी सौंपी गई तथा मंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर उर्दू के साथ न्याय करने की मांग की गई. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-district-security-committee-withdrew-the-bodyguards-of-many-influential-people-of-the-ruling-and-opposition/">जमशेदपुर

: जिला सुरक्षा समिति ने सत्ताधारी व विपक्ष के कई रसूखदारों के बॉडीगार्ड वापस लिए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp