Chakradharpur : बंदगांव प्रखंड की लांडुपोदा पंचायत के राजापारम गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार होने के बावजूद शुरू नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं होने से लोगों को इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है. इसके चालू हो जाने से पंचायत की करीब पांच हजार आबादी को सुविधा होगी. इसलिए अस्पताल का जल्द उद्घाटन कर यहां मरीजों का इलाज शुरू किया जाए. ताकि लोगों को देर रात भी इलाज उपलब्ध हो सके.
मुखिया कुश पूर्ति ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्या व मांग को जल्द ही डीसी तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे, ताकि यथाशीघ्र अस्पताल चालू किया जा सके. मौके पर चुम्बरू पूर्ती, सुषमा पूर्ती, नानिका पूर्ती, सुशीला पूर्ती, गांधी पूर्ति समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : जेलेंस्की ब्रिटेन पहुंचे, सुर में नरमी आयी, कहा, ट्रंप का समर्थन जरूरी, सुरक्षा गारंटी चाहिए, पुतिन पर भरोसा करना मुश्किल