सह स्टेट बार काउंसिल सदस्य को रांची सिविल कोर्ट से अग्रिम जमानत, जानिये क्या है मामला
कथा के माध्यम से बताया भागवत का मर्म
गांव में पांच दिन तक चले कथा वाचन में वृन्दावन से पधारे कथा प्रवचक विभूति कृष्ण दास ब्रह्मचारी जी ने कथा के माध्यम से भागवत का मर्म बताया. भागवत कथा में प्रथम दिन 22 मार्च को भक्तमाल महिमा श्री नवाजी चरित्र प्रभुपाद की कथा सुनाई गई. दूसरे दिन मीरा चरित्र, भक्त रुईदास की कथा तथा साधु सेवी त्रिलोचन कथा, तीसरे दिन नरसिंह चरित्र सुखबाई एवं हरिदास कथा, चौथे दिन धनी भक्ता एवं राधा रमण चरित्र और पांचवें दिन कर्मा बाई कथा, राम नाम की महिमा एवं शबरी चरित्र कथा श्रवण का लाभ श्रद्धालुओं एवं भक्तों को मिला.भाजपा नेत्री मालती गिलुवा भी पहुंची
भागवत कथा श्रावण का पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए भाजपा नेत्री मालती गिलुवा भी बष्टमपदा गांव पहुंची. भाजपा नेत्री ने भागवत कथा सुनी और प्रवचक विभूति कृष्ण दास ब्रह्मचारी जी से आशीर्वाद भी प्राप्त किया.भागवत कथा कार्यक्रम के आयोजन में इनकी रही भूमिका
[caption id="attachment_275363" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="215" /> बंदगांव के बष्टमपदा गांव में भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालु.[/caption] श्री भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन श्री राधा गोविंद सत्संग मंडल बष्टमपदा द्वारा किया गया. आयोजन समिति के शशांकधर महतो, राम प्रसाद खंडाईत, वीरेन्द्र महतो, विकास महतो, मुटरु महतो समेत अन्य ग्रामीणों का कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-26-march-three-terrorists-of-tpc-killed-800-medicines-costlier-from-1st-april-international-flights-will-resume-from-sunday-irctc-is-giving-a-chance-to-visit-kashmir-apart-fr/">शाम
की न्यूज डायरी।। 26 मार्च ।।टीपीसी के तीन उग्रवादी ढेर ।। पहली अप्रैल से 800 दवाइयां महंगी।। रविवार से फिर शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ।। IRCTC दे रहा है कश्मीर घूमने का मौका ।। इसके अलावा कई खबरें और वीडियो।। [wpdiscuz-feedback id="9ltnhl39mk" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment