Search

चक्रधरपुर : चौथी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : सावन महीने की चौथी सोमवारी पर चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही. सोमवार सुबह से हो रही बारिश के बीच चक्रधरपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. जहां महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध से अभिषेक पूजा अर्चना की. भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतुरा अन्य फल, फूल चढ़ाए गए. कई मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. वही पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे गए. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-minister-joba-manjhi-will-get-the-girls-feet-surgery-done/">मनोहरपुर

: बच्ची के पैरों की सर्जरी करायेंगी मंत्री जोबा मांझी

बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

[caption id="attachment_716475" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/SAWAN-PUJA-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> महादेवशाल मंदिर में सजी शिवलिंग.[/caption] इस अवसर पर कई मंदिरों में रुद्राभिषेक भी किया गया. चक्रधरपुर की सोनुवा बस स्टैंड शिव मंदिर, लोको कॉलोनी शिव मंदिर,रेलवे के आरई कॉलोनी शिव मंदिर, पंडित हाता शिव मंदिर, श्मशान काली मंदिर स्थित शिव मंदिर, टाउन काली स्थित शिव मंदिर, बाटा रोड स्थित हनुमान मंदिर में शिवलिंग, पुरानी रांची रोड स्थित शिव मंदिर, इतवारी बाजार स्थित शिव मंदिर के अलावे शहर से सटे देवगांव स्थित देवेश्वर शिव मंदिर, जरकी गांव स्थित शिव मंदिर, चंद्री शिव मंदिर, लोटा पहाड़ स्थित बेगुना शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-janraksha-sangharsh-samiti-fasted-and-demanded-to-start-inter-studies-in-rolladih-high-school/">चक्रधरपुर

: जनरक्षा संघर्ष समिति ने अनशन कर रोलाडीह उच्च विद्यालय में इंटर की पढ़ाई शुरू करने की मांग की

बोल बम के उद्घोष से गुंजायमान हुआ महादेवशालधाम

पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा स्थित महादेवशाल धाम शिव मंदिर सावन के चौथे सोमवार पर बोल बम व हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हो उठा.चक्रधरपुर, मनोहरपुर, आनंदपुर, सोनुवा, गोइलकेरा, कराईकेला, चाईबासा, कोल्हान प्रमंडल के विभिन्न जगहों के अलावा झारखंड के अन्य क्षेत्र व ओड़िशा, पश्चिमी बंगाल, छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर जलाभिषेक व पूजा-अर्चना किया. जलाभिषेक के लिए महिला पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही.इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर पूड़ी सब्जी खिचड़ी इत्यादि बांटे गए. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-playback-singer-mohammed-rafi-remembered-on-death-anniversary/">नोवामुंडी

: पुण्यतिथि पर याद किए गए पार्श्वगायक मोहम्मद रफी
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp