Shambhu Kumar
Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के नुवा व पुटसाई गांव में डायरिया डायरिया से दो लोगों की मौत के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों गांवों में पहुंची. टीम ने जोमरो पुटसाई एवं जोनुवा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच की. डायरिया के लक्षण पाए जाने पर 14 लोगों की जांचकर उन्हें जरूरी दवाएं निःशुल्क दी गईं.
स्वास्थ्यकर्मियों के मुताबिक दूषित जल पीने दोनों गांवों में डायरिया फैला. स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों को डायरिया से बचाव के उपाय बताए. उन्हें स्वच्छ पानी पीने व गर्म खाना खाने की सलाह दी. शिविर में स्वास्थ्य विभाग की सीएचओ सीता कुमारी, एनएम सिधेस्वरी महतो, एनपीडब्ल्यू आनंद नंदा, मृत्युंजय साहू, सोमनाथ बिरुवा, पुटसाई एवं जोनुवा की सहिया समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment