Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर शहर के टाऊन काली मंदिर के मुख्य गेट के ऊपर शनिवार देर रात एक मानसिक रूप से बीमार महिला ने गंदगी फेंक दिया. इसकी जानकारी रविवार को स्थानीय लोगों हुई.मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा चक्रधरपुर थाना को दिये जाने के बाद थाना प्रभारी राजीव रंजन व थाना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी देखा गया.
इसे भी पढ़ें : बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे एअर इंडिया के विमान के इंजन में आग लगी, आपात लैंडिंग
उसमें पाया गया कि देर रात लगभग दो बजे एक महिला हाथ में एक प्लास्टिक में गंदगी रखे हुये मंदिर के मुख्य गेट पर फेंक कर चलते बनी. चक्रधरपुर पुलिस ने रविवार को मंदिर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किया.जांच में महिला की चक्रधरपुर के वार्ड संख्या सात निवासी एक मानसिक रूप से बीमार महिला के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने महिला को पड़कर पूछताछ कर छोड़ दिया. वहीं महिला के परिजनों में बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है. इस तरह की घटना के जाने से परिवार वाले भी परेशान है.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का एमकैप 1.47 लाख करोड़ बढ़ा, सर्वाधिक फायदे में रही LIC
चक्रधरपुर : बंगलाटांड में बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब, लोग परेशान
- विभाग के प्रति जतायी नाराजगी
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या 19 बंगलाटांड़ धातकीडीह जाने वाले मोहल्ले में पिछले दो दिनों से बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण स्थानीय लोग परेशान है. भीषण गर्मी में बिजली समस्या रहने से स्थानीय लोगों ने शनिवार रात बिजली विभाग के प्रति जमकर नाराजगी जतायी. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लगभग पांच सौ से अधिक परिवार रहते हैं. यहां एक सौ केवी का बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने के कारण बार-बार बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाता है.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स की टॉप 10 में से आठ कंपनियों का एमकैप 1.47 लाख करोड़ बढ़ा, सर्वाधिक फायदे में रही LIC
एक सप्ताह पहले ही बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था, लेकिन दो दिन में ही बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. इसके कारण अब भीषण गर्मी में लोगों को रतजग्गा करने को मजबूर होना पड़ रहा है.बिजली नहीं रहने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, बुजूर्गो व बीमार व्य्त्यियों को हो रही है.यहां दो सौ केवी बिजली ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता है. इसे लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया गया है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें : बोकारो के कसमार में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर की पोस्टरबाजी
एक सौ केवी का बिजली ट्रांसफॉर्मर लगा होने के कारण गर्मी में ज्यादा लोड नहीं लेने के कारण खराब हो जाता है, इससे स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड के जन प्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं देने आते हैं.स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली विभाग एक सौ केवी का बिजली ट्रांसफॉर्मर बदलकर ज्यादा केवी का बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाये, अन्यथा लोगों को गुस्सा बिजली विभाग के प्रति फूटेगा. इस मौके पर स्थानीय लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Breaking : कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, अपमानित करने का लगाया आरोप
चाईबासा : ई फाईलिंग को लेकर वर्चुअल एवं फिजिकल प्रशिक्षण
Chaibasa (Sukesh kumar) : झालसा द्वारा एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देश पर रविवार को विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में अधिवक्ताओं के बीच ई फाईलिंग को लेकर अधिवक्ताओं को वर्चुअल एवं फिजिकल प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मास्टर ट्रेनर अधिवक्ता अजीत कुमार विश्वकर्मा ने अधिवक्ताओं को ई-फाइलिंग, ई- कमेटी, ई- पे, तथा ई कोर्ट के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी. इस दौरान अधिवक्ताओं द्वारा कई सवाल किए गए.
इसे भी पढ़ें : बोकारो के कसमार में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर की पोस्टरबाजी
इनके समाधान को लेकर मास्टर ट्रेनर द्वारा उन्हें जागरूक किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्टिन कुल्लू, अधिवक्ता प्रमोद प्रसाद, संतोष गुप्ता, सुकुमार दरीपा आलोक नंदा, रंजिता गागराई, रघुनाथ लामय, केशव दास, दुर्योधन गोप, रंजीत खत्री, सुरेंद्र दास के आलावा अधिवक्तागण मौजूद थे.
Leave a Reply