Search

चक्रधरपुर : दिव्यांगों की हुई जांच, पूर्व चिन्हित दिव्यांगों को मिले उपकरण

Chakradharpur: शनिवार को चक्रधरपुर प्रखंड सभागार में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं जिला प्रशासन पश्चिमी सिंहभूम के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय गणेश प्रसाद जालान की स्मृति में निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं वितरण हेतु जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में पोड़ाहाट अनुमंडल सभी सात प्रखंडों के लाभार्थी शामिल हुए. शिविर में कटे हाथ-पैर वाले दिव्यांग की माप की गई. वहीं अन्य व्याधियों की भी तकनीशियन एवं चिकित्सक ने जांच की. इसे भी पढ़ें:चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-one-swoop-gang-barged-into-gurdwara-and-snatched-gold-chain-from-woman/">चक्रधरपुर

: झपट्टा मार गिरोह ने गुरुद्वारा में घुसकर महिला से छीनी सोने की चेन

बीडीओ ने किया शिविर का उद्घाटन

शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी चक्रधरपुर संजय कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ के हाथों पूर्व चिन्हित श्रवण बाधित दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिया गया. जबकि अन्य पदाधिकारियों ने भी बैटरी चलित ट्राइसाइकिल आदि सहायक उपकरण लाभुकों के बीच वितरण किया. शिविर में चक्रधरपुर की प्रभारी सीडीपीओ पुष्पा तिर्की समेत सोनुवा, गोईलकेरा, बंदगांव आदि की सीडीपीओ, सुपरवाइजर, संस्था के ललित केड़िया, अनीशा कुजूर आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-congress-will-not-keep-silent-on-violation-of-rights-geeta-koda/">चक्रधरपुर:

अधिकारों के हनन पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी-गीता कोड़ा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp