Search

चक्रधरपुर: जैविक खेती करें, किसानों को दिलाएं केसीसी का लाभ

Chakradharpur: चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय स्थित कृषि सूचना सलाहकार केंद्र में गुरुवार को मैनेज हैदराबाद की ओर से एक दिवसीय राष्ट्र स्तरीय वेबीनार का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में चक्रधरपुर के कृषक मित्र शामिल हुए. वेबीनार में किसान मित्रों को अपने-अपने प्रसार क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा किसानों को खेती के लिये प्रेरित किया गया. किसानों को ज्यादातर जैविक खेती करने की सलाह दी गई. प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत क्षेत्र के किसानों को केसीसी से जोड़ने का निर्देश दिया गया. साथ ही किसानों को नई तकनीक से खेती करने के तरीके बताए गए. इसे भी पढ़ें: दीपक">https://lagatar.in/ajay-verma-who-viewed-jmms-social-media-got-notice-in-deepak-prakashs-photo-viral-case/">दीपक

प्रकाश का फोटो वायरल मामले में JMM का सोशल मीडिया देखने वाले अजय वर्मा को मिला नोटिस

एमटीयू 1010 धान बीज उपलब्ध, पंजीकृत किसानों को मिलेगा

मौके पर बीटीएम राधा मोहन ने किसान मित्रों को बताया कि चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में एमटीयू 1010 किस्म के धान बीज उपलब्ध है. चक्रधरपुर में फिलहाल 105 क्विंटल बीज पहुंची है. शुक्रवार से झारखंड सरकार में पंजीकृत किसानों को अनुदान पर धान बीज दिया जाएगा. उन्होंने किसान मित्रों से अपील करते हुए कहा कि जो भी पंजीकृत किसान धान बीज लेना चाहते हैं, वे प्रखंड कार्यालय पहुंचकर संपर्क करें. मौके पर किसान मित्र कृतिवास प्रधान, हुर्षिकेश प्रधान, रमेश कोहाड़, छक्कन प्रधान, अशोक कुमार प्रधान, सुभाष प्रधान आदि किसान मित्र मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-acb-caught-ranger-taking-bribe-one-crore-rupees-seized-from-government-residence/">मनोहरपुर

: एसीबी ने घूस लेते रेंजर को पकड़ा, सरकारी आवास से एक करोड़ रुपए जब्त
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp