प्रकाश का फोटो वायरल मामले में JMM का सोशल मीडिया देखने वाले अजय वर्मा को मिला नोटिस
एमटीयू 1010 धान बीज उपलब्ध, पंजीकृत किसानों को मिलेगा
मौके पर बीटीएम राधा मोहन ने किसान मित्रों को बताया कि चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय में एमटीयू 1010 किस्म के धान बीज उपलब्ध है. चक्रधरपुर में फिलहाल 105 क्विंटल बीज पहुंची है. शुक्रवार से झारखंड सरकार में पंजीकृत किसानों को अनुदान पर धान बीज दिया जाएगा. उन्होंने किसान मित्रों से अपील करते हुए कहा कि जो भी पंजीकृत किसान धान बीज लेना चाहते हैं, वे प्रखंड कार्यालय पहुंचकर संपर्क करें. मौके पर किसान मित्र कृतिवास प्रधान, हुर्षिकेश प्रधान, रमेश कोहाड़, छक्कन प्रधान, अशोक कुमार प्रधान, सुभाष प्रधान आदि किसान मित्र मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-acb-caught-ranger-taking-bribe-one-crore-rupees-seized-from-government-residence/">मनोहरपुर: एसीबी ने घूस लेते रेंजर को पकड़ा, सरकारी आवास से एक करोड़ रुपए जब्त [wpse_comments_template]