Search

चक्रधरपुर : बारिश के कारण संजय, विंजय व ब्रहाम्णी नदियां उफान पर, लोगों की बढ़ी परेशानी

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण चक्रधरपुर के नदियों का जल स्तर बढ़ गया है. इससे नदी किनारे घर बनाकर रहने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है. चक्रधरपुर की संजय, विंजय व ब्रहाम्णी नदी उफान पर है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन की ओर से सतर्कता बरतने को कहा गया है. नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. चक्रधरपुर की पुरानी बस्ती नदी किनारे रहने वाले कई लोगों ने घर भी खाली कर दिया है. बारिश के कारण जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/seraikela-court-complex-turned-into-a-pond-due-to-the-negligence-of-the-building-department-manoj-chaudhary-2/">घाटशिला

: सद्भावना दिवस के रूप में कांग्रेस पार्टी ने मनाई राजीव गांधी की जयंती
[caption id="attachment_394241" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ckp-nadi-2.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> सिस्टर निवेदिता महिला कॉलेज जाने वाले रोड पर जमा घुटने भर पानी[/caption]

कई गली-मोहल्लों में सड़कों पर जमा हुआ पानी

बारिश के कारण चक्रधरपुर शहर के कई गली-मोहल्लों में घुटने भर पानी जमा हो गया.  इससे कई मोहल्लों में आवाजाही का संपर्क भी कट गया. चक्रधरपुर के थाना रोड स्थित सिस्टर निवेदिता महिला कॉलेज जाने वाले रोड, थाना रोड गंगोत्री नगर, सरफराज क्वार्टर रोड, गुदड़ी बाजार, रिटायर्ड कॉलोनी, बंगाली टोला, चिरंजीवी ब्लॉक, तम्बाकू पट्टी रोड, पुरानी रांची रोड, संतोषी मंदिर के समीप, झुमका मोहल्ला, चांदमारी रोड, कुंभा टोली, पुरानी बस्ती, केनाल रोड समेत अन्य स्थानों पर सड़कों पर घुटने भर पानी भर गया है. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-court-complex-turned-into-a-pond-due-to-the-negligence-of-the-building-department-manoj-chaudhary/">सरायकेला

: भवन विभाग की लापरवाही से तालाब में तब्दील हुआ न्यायालय परिसर : मनोज चौधरी
[caption id="attachment_394243" align="aligncenter" width="581"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/ckp-nadi-3.jpeg"

alt="" width="581" height="387" /> चक्रधरपुर के चिरंजिवी ब्लॉक में जमा पानी[/caption]

घरों व दुकानों में घुसा पानी, लोगों ने जताया रोष

बारिश के कारण सड़कों पर बह रहा नाले का गंदा पानी शहर के कई मोहल्ले में लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया. इसे लेकर लोगों ने नगर परिषद् के प्रति नाराजगी जतायी. लोगों ने कहा कि नगर परिषद् द्वारा नालियों की सही तरीके से साफ-सफाई नहीं किये जाने के कारण यह स्थिति प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में हो जाती है. इसे लेकर नगर परिषद् के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया है. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता. ऐसा लगता है मानो विभागीय अधिकारी चैन की नींद में सोये हैं.  टैक्स वसूली के समय ही वे जागते हैं. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-due-to-incessant-rains-the-koel-and-koyna-rivers-in-spate-flood-water-entered-the-coastal-areas/">मनोहरपुर

: लगातार हो रही बारिश से कोयल व कोयना नदी उफान पर, तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी घुसा
टैक्स समय पर नहीं दिये जाने पर जुर्माना किया जाता है, लेकिन शहर की नालियों की समय पर साफ-सफाई नहीं होती. चक्रधरपुर के रिटायर्ड कॉलोनी, थाना रोड, चिरंजीवी ब्लॉक में लोगों ने नगर परिषद् के प्रति गुस्सा जताते हुये अधिकारियों को जमकर कोसा. दुकानों में पानी जमा होने के कारण कई लोग शनिवार को अपनी दुकानें नहीं खोल पाये. वहीं घरों में पानी जमा होने के कारण लोग दिन भर घर से पानी निकालने में व्यस्त रहें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp