: सर्पदंश से केन्दोपोषी गांव के बुधु सबर की मौत
Chakradharpur : आंधी बारिश से भरनिया पंचायत में आधा दर्जन से अधिक घर के उड़े छज्जे

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : चक्रधरपुर प्रखंड मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर भरनिया पंचायत के कई गांवों में शनिवार को आधा दर्जन से अधिक घरों के छज्जे उड़ गये. वहीं सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरने से कई गांवों में आवाजाही भी बाधित हो गई. शनिवार दिन भर तेज धूप रहने के बाद शाम लगभग चार बजे भरनिया, नलिता, टोकलो, केनके व आसपास क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. तेज आंधी के कारण भरनिया पंचायत के गुंजा व डुकरी गांव में कई लोगों के घर के एस्बेस्टस उड़ गये. वहीं नलिता-भरनिया सड़क व अन्य कई गांवों में पेड़ गिर जाने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. नलिता गांव में मासंत पर्व पर लगे मेले में भी काफी नुकसान पहुंचा. इधर ग्रामीण क्षेत्र में एक ओर शनिवार शाम तेज आंधी के साथ बारिश हुई तो शहरी क्षेत्र में गर्मी का कहर बदस्तूर जारी है. हालांकि मौसम में थोड़ा बदलाव जरुर आया. जिससे शनिवार शाम लोगों को भीषण गर्मी से हल्की राहत मिली. इसे भी पढ़ें : Ghatshila">https://lagatar.in/ghatshila-death-of-budhu-sabar-of-kendoposhi-village-due-to-snake-bite/">Ghatshila
: सर्पदंश से केन्दोपोषी गांव के बुधु सबर की मौत
: सर्पदंश से केन्दोपोषी गांव के बुधु सबर की मौत
Leave a Comment